कोरबा

CG News: सेव-बूंदी खाने से 41 बच्चों सहित 48 लोग बीमार, स्वास्थ्य कर्मी ने मौके पर की जांच…

CG News: कोरबा जिले में वैवाहिक कार्यक्रम में विषाक्त सेव-बूंदी खाने से बारातियों और घरातियों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों ने उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत की।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वैवाहिक कार्यक्रम में विषाक्त सेव-बूंदी खाने से बारातियों और घरातियों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों ने उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत की। एक-एक कर 48 लोगों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इसमें 41 बच्चे और 7 युवा शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

CG News: फूड पॉइजनिंग...

उरगा थाना अंतर्गत गांव भैसमा के पहरीपारा में रहने वाले पद्मिनी सारथी के पुत्र की किरण कुमार सारथी की बारात गुरुवार की देर रात घर लौटी थी। टिकावन में शामिल होने आए लोगों को सारथी परिवार की ओर से बूंदी और सेव वितरण किया गया था। इसे लेने वालों मे सबसे अधिक बच्चे शामिल थे। बूंदी और सेव खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी होने लगी। रात लगभग 11 बजे तक पहरीपारा से 48 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसमें 41 बच्चे हैं।

स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बूंदी खराब नजर आ रही है और इससे बदबू आ रही थी। विभाग ने बूंदी और सेव को नष्ट करा दी है। प्रारंभिक जांच में घर वालों ने बताया है कि बूंदी और सेव घर में ही बनाई गई थी। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया कि कितने दिन पहले इसे तैयार किया गया था।

कोरबा के बीएमओ डॉ. दीपक राज ने कहा कि भैसमा के पहरीपारा में बूंदी और सेव खाने से 48 लोगों की तबीयत खराब हुई है। इसमें 41 बच्चे हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

Updated on:
26 Apr 2025 01:35 pm
Published on:
26 Apr 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर