कोरबा

रोजगार सहायक PM आवास के हितग्राहियों से वसूल रहा 7 हजार, सरकार ने कार्रवाई के दिए आदेश..

PM Awas Yojana: कोरबा जिले में सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कोरबा जिले में गड़बड़ियां सामने आने लगी है।

2 min read
May 20, 2025

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कोरबा जिले में गड़बड़ियां सामने आने लगी है। ग्राम गोड़मा के ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर पीएम आवास की राशि से 7-7 हजार रुपए तक की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस उगाही से ग्रामीण परेशान हैं।

PM Awas Yojana: PM आवास योजना में गड़बड़ी

शिकायत लेकर गोड़मा के ग्रामीण सोमवार को जिला प्रशासन के पास पहुंचे। गांव में रहने वाले इतवार सिंह खड़िया ने बताया कि उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की स्वीकृति हुई है। मकान के लिए अभी तक दो किस्त प्राप्त हुए हैं। इसमें से 7 हजार रुपए रोजगार सहायक बिंदा प्रसाद चौहान ले चुका है।

गांव में रहने वाले शनिराम ने भी बताया कि मकान बनाने के लिए उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। दो किस्तों में 40 हजार और 25 हजार रुपए राशि प्राप्त हुई है। कुल 65 हजार रुपए मिले हैं। अभी मकान का निर्माण नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने आधे-अधूरे मकान पर सीट डाल दिया है। मकान बनाने के लिए मिले 65 हजार रुपए में से 7 हजार रुपए रोजगार सहायक बिंदा प्रसाद ले चुका है।

सरकार ने शिकायतों पर कार्रवाई करने कहा

ग्राम गोड़मा में रहने वाले पनिक राम ने भी रोजगार सहायक पर 4 हजार रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कोरबा के कलेक्टर से की है। समस्या लेकर ग्राम गोड़मा के ग्रामीण जिला प्रशासन के पास पहुंचे थे। गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान इसी माह मुख्यमंत्री कोरबा प्रवास पर आए थे।

उन्होंने पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने कहा था। अब जिला प्रशासन के पास ग्राम गोड़मा में हुई गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। इस पर क्या कार्यवाई होती है ग्रामीणों की नजर है।

Updated on:
20 May 2025 12:53 pm
Published on:
20 May 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर