कोरबा

CG News: डाकपाल पर सुकन्या योजना के एक लाख 17 हजार रुपए डकारने का आरोप, FIR दर्ज

CG News: डाकघर कोरबा के उप संभागीय निरीक्षक की रिपोर्ट पर डाकपाल पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर एक लाख 17 हजार 14 रुपए के गबन का आरोप है।

2 min read
May 29, 2025
CG News: डाकपाल पर सुकन्या योजना के एक लाख 17 हजार रुपए डकारने का आरोप(hoto-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम बेहरचुआं के डाकपाल पर सुकन्या योजना की राशि में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगा है। डाकघर कोरबा के उप संभागीय निरीक्षक की रिपोर्ट पर डाकपाल पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर एक लाख 17 हजार 14 रुपए के गबन का आरोप है।

CG News: उपसंभाग निरीक्षक ने दर्ज कराई थाने में प्राथमिकी

बताया जाता है कि डाकपाल चिमनलाल श्रीवास्तव विकासखंड करतला अंतर्गत गांव बेहरचुआं के उप डाकघर में पदस्थ था। उसकी ओर से पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलने वाले विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा था। सुकन्या योजना के तहत लोगों की ओर से जमा की जाने वाली राशि का हिसाब स्थानीय स्तर पर डाकपाल चिमनलाल श्रीवास्तव देख रहा था। इसी बीच डाकघर की नियमित जांच के लिए उप संभागीय निरीक्षक कोरबा पारूल श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने उप डाकघर के दस्तावेजों की जांच किया।

सुकन्या योजना में गड़बड़ी

इस दौरान कई दस्तावेज नदारद पाए गए। सुकन्या योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि के रजिस्टर से कई पन्न फटे मिले। उन्होंने इस संबंध में चिमनलाल से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान पारूल को पता चला कि चिमनलाल नियमित तौर पर डाकघर में नहीं बैठता है। इस संबंध में उपसंभाग निरीक्षक ने चिमनलाल को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने कहा, लेकिन चिमनलाल ने नोटिस का जवाब नहीं दिया।

इस पर उपसंभाग निरीक्षक ने चिमनलाल को आरआई सिटी मशीन सहित अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए कहा तब चिमनलाल ने बताया कि इसकी जानकारी उसे नहीं है बल्कि परिवार के सदस्यों के पास है। तब डाकघर की जांच की गई। इसमें कई गड़बड़ियां मिली। मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले में पुलिस ने उप संभाग की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Updated on:
29 May 2025 02:01 pm
Published on:
29 May 2025 02:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर