कोरबा

मानवता शर्मसार! महिला के शव को कचरा गाड़ी में रखकर पीएम के लिए भेजा, सहायक उपनिरीक्षक निलंबित

CG News: बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक महिला की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की।

2 min read
Jul 10, 2025
मानवता शर्मसार! (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Korba News: बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक महिला की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस को किसी तरह के अपराध घटित होने संबंधी साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस घटना के सामने आने के बाद मौके पर भीड़ लग गई थी।

शव को तत्काल मौके से हटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का वाहन उपलब्ध न होने पर स्थानीय पुलिस ने नगर निगम की कचरा वाहन को मौके पर बुलवाया और इसी से शव को ढोकर मुर्दाघर ले गए। शव को कचरा वाहन में ढोये जाने पर मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए एसपी ने बांकीमोंगरा थाने में पदस्थ एएसआई पृथ्वीराज मोहंती को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में गहनता से जांच के आदेश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें

Suicide case: पहाड़ी कोरवा की आत्महत्या मामले में तीसरा आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, 4 अब भी फरार

इस हाल में मिली थी महिला की लाश

मंगलवार को बांकीमोंगरा थाना के सोमवारी बाजार के पास एक महिला का शव अधजली अवस्था में मिला था। शव बुरी तरह से जल चुका था। पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला, यह शव लगभग 65 वर्षीय महिला गीता श्रीविश्वास की है, जो कि अकेली ही रहती थी। मृतका के पति की मृत्यु के बाद उसके पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी लेकिन लापरवाही और विपरीत आचरण के कारण उसे भी एसईसीएल प्रबंधन द्वारा निलंबित किया गया था।

महिला का पुत्र भी अब उसके साथ नहीं रहता था, महिला अकेले थी और अवसाद ग्रस्त थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला ने घटना वाले दिन ही पेट्रोल खरीदा था। इसके सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इससे संभावना है कि महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की होगी. हालांकि इस मामले में अभी जांच की जा रही है.

कचरा वाहन में शव रखने का वीडियो वायरल

चूंकि महिला की लाश बुरी तरह से जल चुकी थी, इसे मौके से हटाना जरूरी था, लेकिन इसके लिए स्थानीय पुलिस को कोई वाहन नहीं मिला। इसके कारण बॉडी को ले जाने के लिए नगर पालिका की कचरा वाहन को बुलवाया गया। आसपास के लोगों ने हैरानी भी जताई कि महिला के बॉडी को प्लास्टिक में लपेटकर कचरा वाहन में रखा जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

अब तक किसी तरह के अपराध के साक्ष्य नहीं

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बनाया की महिला की अधजाली लाश मिली थी। इस मामले में लगातार जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैंद्ध अब तक इस मामले में किसी तरह के अपराध के घटित होने के सबूत नहीं मिले हैं। महिला अकेली रहती थी, अवसाद ग्रस्त थी। मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि फिलहाल हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। महिला के शव को कचरा वाहन में ले जाने पर एएसआई मोहंती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

Published on:
10 Jul 2025 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर