
Accused arrested in Pahadi Korva suicide case
अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत निवासी पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या (Suicide case) किए जाने के मामले में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 7 आरोपियों में अब तक 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी भी 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल मृतक की जमीन को आरोपियों ने धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूटरचना कर अपने नाम करा ली थी।
राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की निवासी पहाड़ी कोरवा भइरा 65 वर्ष ने 22 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले (Suicide case) की जांच में यह बात सामने आई थी कि धोखाधड़ी व कूटरचना कर 7 आरोपियों ने उसकी पत्नी से तहसील में हस्ताक्षर कराकर बेशकीमती जमीन अपने नाम करा ली है।
इसके अलावा आरोपियों द्वारा उसे लगातार धमकी दी दी जा रही थी। इस प्रताडऩा से त्रस्त आकर उसने ये कदम उठाया था। इस मामले में पुलिस ने धारा 108, 3 (5) बीएनएस 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध (Suicide case) दर्ज किया है। पुलिस ने पूर्व में 2 आरोपी दिलीप तिग्गा एवं पिन्टू उर्फ चतुर्गुण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि 5 आरोपी फरार चल रहे थे।
इसी बीच पुलिस ने मामले (Suicide case) में शामिल तीसरे आरोपी ग्राम बरियों के मंदिरपारा निवासी सुदामा उर्फ बाबूलाल श्रीवास्तव पिता मोहित लाल श्रीवास्तव 46 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह झारखंड के पलामू जिले के पाकी थाना अंतर्गत ग्राम सहजनवा में छिपा हुआ था।
पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग की आत्महत्या मामले (Suicide case) में जिन 7 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, उनमें विनोद अग्रवाल उर्फ मघु, प्रवीण अग्रवाल, राजेन्द्र मिंज, राजू उर्फ धरम पाल कौशिक, सुदामा उर्फ बाबूलाल श्रीवास्तव, दिलीप तिग्गा व पिंटू उर्फ चतुर्गुण यादव शामिल हैं। इनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
04 Jul 2025 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
