कोरीया

Beaten in police station: थाना परिसर में मारपीट, स्वास्थ्य मंत्री के भांजे समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज

Beaten in police station: एमसीबी जिले के झगराखांड़ थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के सामने 4 लोगों ने मिलकर की एक व्यक्ति की पिटाई

2 min read
Jhagrakhand police station campus

बैकुंठपुर। एमसीबी के झगराखांड़ थाना परिसर (Beaten in police station) में पुलिस कर्मियों के सामने एक व्यक्ति की पिटाई की गई। इस मामले में पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पश्चात मारपीट करने वाले स्वास्थ्य मंत्री के भांजे व करीबी समेत 4 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि झगराखांड के वार्ड नंबर 12 निवासी मोहम्मद इंसाफ उर्फ बिल्लू पिता अब्दुल रज्जाक थाने में मारपीट (Beaten in police station) की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया कि 23 फरवरी को आरोपी उमेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अनिल सिंह व देवनारायण निवासी झगराखांड ने पुलिस कर्मियों के सामने उससे मारपीट की है।

मामले में एएसआई अशोक कुमार साहू से जांच कराई गई। जांच में घटना स्थल में मौजूद व्यक्ति व थाना स्टाफ मो. अमीन पिता मो. अहसान, फैजानुल हक पिता मो. जमीर, मो लियाकत पिता मिर्जाफर अली, सैय्यद अमन अली पिता लियाकल अली, असलम अली पिता वाहिद अली, जलालुद्दीन खान पिता हमीद खान का बयान लिया गया।

इसके बाद आरोपियों (Beaten in police station) के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 2 आरोपियों में एक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भांजा और दूसरा उनका करीबी है।

Beaten in police station: काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई

मामले में उमेश जायसवाल पिता गिरजा प्रसाद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 12 झगराखांड निवासी ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि 23 फरवरी को मैं वार्ड नंबर-7 में बर्थडे पार्टी में गया था। वहां सूचना मिली कि वार्ड नंबर 12 में कैरम खेल रहे कुछ लडक़े मोहल्ले वालों से गाली-गलौज (Beaten in police station) कर रहे हैं।

जब वह घटना स्थल पहुंचा तो पता चला दोनों पक्षों के लोग थाना गए हैं। जब थाना पहुंचा तो दोनों पक्षों को समझाया। इतने में मो. इंसाफ उर्फ बिल्लू गाली-गलौज करने लगा।

उसके साथी असलम, शमी, अमीन कहने लगे कि तुम बड़े नेता बनते हो, तुमको देख लेंगे। इसके बाद वे धक्का-मुक्की करने लगे, इससे वह जमीन में गिर (Beaten in police station) गया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Published on:
25 Feb 2025 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर