
Injured pickup driver
अंबिकापुर. शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने पिकअप चालक की बेदम पिटाई की। फिर उसका सिर फोड़ दिया और 42 हजार रुपए लूटकर (Beaten and loot) फरार हो गए। कट मारने से मना करने पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। मारपीट में चालक को गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिकअप क्रमांक सीजी 15 डीएच-7110 का चालक रविकुमार बुधवार की दोपहर अंबिकापुर से सामान लोड कर उदयपुर जा रहा था। प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर (Beaten and loot) के पास बाइक सवार 2 युवक कट मारते हुए आगे निकले।
इस पर पिकअप चालक ने उन्हें इस तरह से खतरनाक कट मारने से मना किया और दुर्घटना होने की आशंका जताई। इस बात से बाइक सवार दोनों युवक नाराज हो गए और बाइक अड़ाकर पिकअप (Beaten and loot) को रोक लिया। इसके बाद दोनों ने पिकअप चालक की बेदम पिटाई कर दी।
बदमाशों ने उसका सिर वाहन पर पटक दिया, जिससे उसका सिर फट गया। वहीं वाहन के शीशे भी फोड़ दिए। मारपीट करने के बाद बदमाश चालक के पास से 42 हजार रुपए लूटकर (Beaten and loot) फरार हो गए। उक्त रुपए चालक ने उदयपुर के व्यापारी को देने के लिए रखे थे।
बदमाशों द्वारा मारपीट किए जाने से चालक के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। सूचना पर डायल ११२ की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी घटना (Beaten and loot) को अंजाम देकर भाग चुके थे। वहीं घायल चालक को डायल ११२ की टीम द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। वाहन मालिक ने मामले (Beaten and loot) की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
19 Feb 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
