कोरीया

BEO suspended: युक्तियुक्तरण में मनमानी, सीनियर शिक्षक को किया अतिशेष, जूनियर पर मेहरबानी, कमिश्नर ने BEO को किया सस्पेंड

BEO suspended: सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा ने की कार्रवाई, एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ बीईओ को निलंबित करते हुए डीईओ कार्यालय में किया अटैच

2 min read
BEO office Manendragarh

बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़. सरगुजा संभागायुक्त ने युक्तियुक्तकरण में मनमानी करने वाले एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ बीईओ सुरेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया है। बीईओ जायसवाल ने कूटरचना (BEO suspended) कर वरिष्ठ शिक्षक को कनिष्ठ शिक्षक घोषित कर दिया, जो उनके पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(आचरण) 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत माना गया। मामले में संभागायुक्त सरगुजा नरेंद्र दुग्गा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित बीईओ को एमसीबी डीईओ कार्यालय अटैच किया है।

गौरतलब है कि एमसीबी जिले में कुल 241 रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। सहायक शिक्षक के 157 रिक्तियों के लिए काउंसलिंग में 154 अभ्यर्थी (BEO suspended) शामिल हुए थे।

प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक के 3 पदों में से 1 के लिए काउंसलिंग और शिक्षक वर्ग के 104 पदों में से 51 के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। व्याख्याता के लिए 36 में से 32 रिक्तियों के लिए काउंसलिंग में 36 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

समिति ने दस्तावेजों के मिलान में गड़बड़ी पकड़ी

युक्तियुक्तकरण को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति ने बीईओ (BEO suspended) की मनमानी पकड़ी थी। समिति ने युक्तियुक्तकरण में मिले अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए 7 जून को दस्तावेजों का मिलान किया। इसमें पाया गया था कि मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के 3 स्कूल माध्यमिक शाला लेदरी, साल्ही और प्राथमिक शाला चिमटीमार में दुर्गा त्रिपाठी, गुंजन शर्मा, संध्या देवी सिंह का अतिशेष चिन्हांकन गलत किया गया है।

मामले में गंभीर लापरवाही (BEO suspended) माना गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने बीईओ सुरेंद्र जायसवाल को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा था। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने उच्च कार्यालय को प्रस्तावित करने चेतावनी दी गई थी।

BEO suspended: ये अनियमितता मिली

माध्यमिक शाला लेदरी में पदस्थ गुंजन शर्मा का वरिष्ठता क्रमांक 4393 और बेबी धृतलहरे का वरिष्ठता क्रमांक 4394 है। लेकिन बीईओ ने मनमानी कर शिक्षक गुंजन को अतिशेष (BEO suspended) की श्रेणी में रखा है। चिमटीमार में पदस्थ संध्या सिंह की कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 12 फरवरी 2011 एवं अर्णिमा जायसवाल का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 17 फरवरी 2011 है।

जिसमें अर्णिमा अतिशेष होंगी। लेकिन बीईओ ने मनमानी कर संध्या को अतिशेष की सूची में रखा है। वहीं साल्ही में पदस्थ सूर्यकान्त जोशी का विषय गलत बताया गया। विषय के चक्रिय कम का पालन ही नहीं किया गया है।

Published on:
10 Jun 2025 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर