CG big incident: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने महिला को लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत के बाद दवाइयों का मंगाया गया स्टॉक, किया गया जब्त
बैकुंठपुर. CG big incident: एक महिला के पैर में दर्द की शिकायत थी तो परिजनों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो उसके शरीर में फफोले पड़ गए। यह देख परिजन से लेकर डॉक्टर तक हड़बड़ा गए। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया, यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि इंजेक्शन के रिएक्शन (CG big incident) से महिला की मौत हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त इंजेक्शन का स्टॉक आस-पास के सभी अस्पतालों से मंगाकर जब्त किया गया है। इंजेक्शन के एक्सपायरी डेट होने की बात भी सामने आ रही है।
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेंगनी निवासी तारा बाई (55) को पैर में दर्द (CG big incident) होने पर शुक्रवार सुबह करीब 11.20 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सीजीएमएससी से मिले इंजेक्शन सहित अन्य दवाइयां दी गई।
कुछ घंटे बाद महिला के शरीर में फफोले पडऩे (CG big incident) लग गए। इससे परिजन चिंतित हो गए और दवाई रिएक्शन करने की आशंका जताई। वहीं सीएचसी पटना से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन शाम करीब ४ बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां भर्ती कर महिला मरीज का इलाज शुरू हुआ।
महिला को मिथाइल कोबालामीन, साइनो कोबालामीन इंजेक्शन लगाया गया। इसी बीच देर शाम 8 बजे महिला की मौत हो गई। अगले दिन शनिवार को शव का पीएम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया।
मामले में सीएमएचओ के निर्देश पर इंजेक्शन रिएक्शन करने की आशंका कर पीएचसी, सीएचसी सहित जिला अस्पताल से दवाइयों की जब्ती बनाई गई है। साथ ही उस बैच नंबर के इंजेक्शन को होल्ड कराया गया है।
सीएचसी पटना में मरीज को डाईक्लोक, साईनोकोबाला मीन इंजेक्शन लगाया गया था। इसकी जांच करने सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर सीएचसी पटना पहुंचे।
साथ ही डाईक्लोक इंजेक्शन के 1602 एंपुल और डाईनोकोबाला मीन इंजेक्शन के 373 एंपुल जब्त किए गए हैं। जब्त इंजेक्शन सीजीएमएससी से आपूर्ति कराई गई थी। इंजेक्शन का एक्सपायरी डेट नवंबर 2025 और 6 जून 2024 है।