CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एमसीबी कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार सुबह तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एमसीबी कलेक्ट्रेट के सामने बुधवार सुबह तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य दो गंभीर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ निवासी अजीत केरकेट्टा(25) अपनी-अपनी बाइक में दो साथियों को बस चढ़ाने जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से बाइक में सवार होकर सिरौली निवासी दिनेश सिंह(19) मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहा था। उसी कलेक्ट्रेक्ट के सामने सुबह करीब 8 बजे दोनों बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जहां मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 21 निवसी अजीत केरकेट्टा और सिरौली निवासी दिनेश सिंह सहित कुल दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
collision between two bikes: मामले में स्थानीय नागरिकों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ भेजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने अजीत व दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं आलोक तिग्गा(19) और गोपाल यादव(25) मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पीएम कराने भेजवाया है।
जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ स्टैंड से केल्हारी, भरतपुर की ओर जाने वाली बस छूट गई थी। मृतक अजीत अपने दो साथियों को छूटी बस में चढ़ाने तेज रफ्तार से जा रहे थे। उसी समय सामने से आने वाली बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइक में सवार चारों लोग सड़क पर इधर-उधर फेंका गए। वहीं दोनों बाइक भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।