कोरीया

Father-son burnt alive: जमीन पर गद्दा बिछाकर सोए पिता-पुत्र की आधी रात जलकर मौत, सुबह कमरे में मिली राख

Father-son burnt alive: आधी रात अचानक कमरे में लग गई आग, दूसरे कमरे में सो रही पत्नी जब सुबह उठी तो नजारा देख उड़ गए होश, खाक हो गए थे दोनों

2 min read
Father-son burnt alive in the room and wife crying (Photo-Patrika)

बैकुंठपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर ग्राम आमापारा में सोमवार देर रात घर के कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र जलकर खाक (Father-son burnt alive) हो गए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी जब सुबह वहां पहुंची तो पति व बेटे की जगह दोनों की राख मिली। इस दर्दनाक घटना को देखकर उसका रो-रोकर हाल-बेहाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Dead body in the room (Photo- Patrika)

कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापारा निवासी राजू कुर्रे (26) साल अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत आमापारा हरिजन मोहल्ले में रहता था। उसका खपरैल का कच्चा मकान बना हुआ है। सोमवार की रात खाना खाकर राजू अपने कमरे में बेटे समर कुर्रे (5) को लेकर सोया (Father-son burnt alive) था। जबकि पत्नी दूसरे कमरे में थी।

People on the spot (Photo- Patrika)

इसी बीच आधी रात को कमरे में आग लग गई और पिता-पुत्र जलकर खाक (Father-son burnt alive) हो गए। सुबह कमरे में मृतकों का सिर्फ राख पड़ा मिला। मृत बालक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे जाया करता था।

Father-son burnt alive: सुबह पत्नी ने देखा तो उड़ गए होश

सुबह नींद खुलने पर राजू की पत्नी कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। घर में हादसा देख उसका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगजनी की पड़ताल कर रही है। अभी तक आग लगने के कारण (Father-son burnt alive) स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद मृतक के दादा 30 किलोमीटर दूर पंडोपारा से यहां पहुुंचे।

Wife crying (Photo-Patrika)

गद्दा बिछाकर जमीन पर सोए थे पिता-पुत्र

आगजनी की घटना की रात पिता व पुत्र गद्दा बिछाकर जमीन पर सोए थे, जिनका मंगलवार की सुबह कमरे में राख (Father-son burnt alive) मिली। ऐसी चर्चा है कि मृतक किसान था और अन्य कोई काम नहीं करता था। कई बार शराब के नशे में भी रहता था। मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें

Super Swachchh League: सुपर स्वच्छ लीग में अंबिकापुर शहर को मिला टॉप रैंक, दिल्ली में किया जाएगा पुरस्कृत

Published on:
15 Jul 2025 06:26 pm
Also Read
View All
Rest house obscene dance case: Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर मंत्री नेताम बोले- …आपको कौन बोला था कि वहां जाकर फोटो लेते रहो

मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम बनता है सिद्ध बाबा धाम, जानें 1928 में खनन मजदूरों की पूजा से लेकर केदारनाथ-शैली के भव्य मंदिर तक का सफर

Fraud with policemen: ठेकेदार ने पुलिसकर्मी से ठगे 7 लाख, कहा था- बेटी की नौकरी लगवा दूंगा, पत्नी बोली- भरोसा नहीं है तो मेरा ब्लैंक चेक रख लो

Crime news: स्कूल से लौटकर रो रही थी 12वीं की छात्रा, बिखरे थे बाल, मां ने पूछा तो बताई पूरी बात, फिर दोनों पहुंचे थाने

Suspension canceled: कलेक्टर ने आरआई, शिक्षक समेत 3 को किया था सस्पेंड, कमिश्नर ने 2 दिन बाद ही आदेश किया निरस्त

अगली खबर