कोरीया

Live accident video: तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 4 युवकों की मौत, देखें हादसे का Live वीडियो

Live accident video: होली के दूसरे दिन हुआ हादसा, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चारों युवकों ने तोड़ा दम, परिजनों में पसरा मातम

2 min read
Accident video

बैकुंठपुर. कोरिया जिले के कटगोड़ी में शनिवार की देर शाम 2 बाइक (Live accident video) में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक में सवार 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 3 युवकों ने बैकुंठपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि रेफर करने के पश्चात एक युवक को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, इस बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सडक़ हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटगोड़ी निवासी शिवाली सिंह के घर के सामने शनिवार की शाम करीब 6.25 बजे 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत (Live accident video) हो गई। एक बाइक में ग्राम कछार निवासी अमित कुमार प्रजापति पिता सज्जन कुमार 24 वर्ष व उसका दोस्त कृष्ण कुमार यादव पिता शिवनारायण यादव 32 वर्ष सवार थे।

जबकि दूसरी बाइक में ग्राम मधला निवासी रोहित चौधरी पिता ललित चौधरी 20 वर्ष व ग्राम घुघरा निवासी राहुल पनिका पिता सरोज पनिका 23 वर्ष सवार थे। टक्कर (Live accident video) इतनी तेज थी कि चारों युवकों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं।

Live accident video: चारों युवकों की हो गई मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल चारों युवकों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से बैकुंठपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां अमित कुमार प्रजापति, रोहित चौधरी व राहुल पनिका की इलाज के दौरान मौत (Live accident video) हो गई।

Live accident video

वहीं डॉक्टरों ने गंभीर हालत में कृष्ण कुमार यादव को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसने बिश्रामपुर के पास दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा

बाइक भिड़ंत की घटना घटनास्थल के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (Live accident video) में कैद हो गई। घटना 6.23 मिनट की है। हादसे में युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

रविवार की सुबह पीएम पश्चात पुलिस ने चारों युवकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया। हादसे की वजह तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

Updated on:
16 Mar 2025 02:14 pm
Published on:
16 Mar 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर