
Accident on Ring road Ambikapur
अंबिकापुर. बाइक सवार एक युवक और 2 युवती रविवार की रात तेज रफ्तार में शहर के गंगापुर से प्रतीक्षा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर वे टैंकर में जा घुसे। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत (Live accident video) हो गई। जबकि युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना का खौफनाक नजारा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। मृत युवती अपनी चचेरी बहन के साथ शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
दरिमा थाना क्षेत्र के नवापारा की पिंकी मुंडा पिता स्व. मुंगुर 20 वर्ष बिशुनपुर अंबिकापुर में रहने वाले अपने चाचा-चाची के यहां आई थी। रविवार की रात (Live accident video) करीब 11 बजे वह अपनी चचेरी बहन शिवानी मुंडा के साथ शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। राहुल नामक युवक के साथ बाइक पर बैठकर तीनों जा रहे थे।
तीनों गंगापुर की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय व गौरव पथ को जोडऩे वाले रिंग रोड में वे काफी तेज रफ्तार में पहुंचे और सीधे टैंकर (Live accident video) में जा घुसे।
हादसे में पिंकी मुंडा के सिर से होते टैंकर का चक्का गुजर गया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं राहुल और शिवानी छिटक कर दूर गिर गए थे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।
घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना पर युवक-युवतियों के परिजन भी अस्पताल (Live accident video) पहुंच गए थे।
प्राथमिक उपचार के घायल राहुल और शिवानी को गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृत पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।
Updated on:
06 Jan 2025 09:05 pm
Published on:
06 Jan 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
