6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live accident video: टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, 1 युवती की मौत, चचेरी बहन व युवक गंभीर, देखें हादसे का वीडियो

Live accident video: देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना, दोनों घायल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर

2 min read
Google source verification
Live accident video

Accident on Ring road Ambikapur

अंबिकापुर. बाइक सवार एक युवक और 2 युवती रविवार की रात तेज रफ्तार में शहर के गंगापुर से प्रतीक्षा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड पर वे टैंकर में जा घुसे। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत (Live accident video) हो गई। जबकि युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना का खौफनाक नजारा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। मृत युवती अपनी चचेरी बहन के साथ शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

दरिमा थाना क्षेत्र के नवापारा की पिंकी मुंडा पिता स्व. मुंगुर 20 वर्ष बिशुनपुर अंबिकापुर में रहने वाले अपने चाचा-चाची के यहां आई थी। रविवार की रात (Live accident video) करीब 11 बजे वह अपनी चचेरी बहन शिवानी मुंडा के साथ शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। राहुल नामक युवक के साथ बाइक पर बैठकर तीनों जा रहे थे।

तीनों गंगापुर की ओर से शासकीय कन्या महाविद्यालय व गौरव पथ को जोडऩे वाले रिंग रोड में वे काफी तेज रफ्तार में पहुंचे और सीधे टैंकर (Live accident video) में जा घुसे।

हादसे में पिंकी मुंडा के सिर से होते टैंकर का चक्का गुजर गया, जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं राहुल और शिवानी छिटक कर दूर गिर गए थे, जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं।

यह भी पढ़ें:Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत

Live accident video: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना पर युवक-युवतियों के परिजन भी अस्पताल (Live accident video) पहुंच गए थे।

प्राथमिक उपचार के घायल राहुल और शिवानी को गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृत पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग