कोरीया

Love couple commits suicide: गोठान में युवक-युवती की फांसी पर लटकती मिली लाश, प्रेम-प्रसंग का है मामला

Love couple commits suicide: पिछले 2 दिन से घर से गायब था युवक, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतरवाकर की आगे की प्रक्रिया

less than 1 minute read
Love couple (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जामपानी में निर्मित गोठान में सोमवार की शाम युवक-युवती का शव फांसी के फंदे से झूलता (Love couple commits suicide) मिला। दोनों की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक पिछले 2 दिन से घर से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृत युवक की पहचान बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम जामपानी निवासी केशव के रूप में हुई है। जबकि युवती की पहचान चिरमी निवासी के रूप में की गई है। युवक की उम्र करीब 28 वर्ष और युवती की उम्र 25 वर्ष (Love couple commits suicide) बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

Nude girl video call: वीडियो कॉल में निर्वस्त्र युवती के साथ लिया स्क्रीन शॉट, फिर वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 32 लाख, 2 गिरफ्तार

ग्रामीणों ने सोमवार की शाम दोनों का शव (Love couple commits suicide) गोठान में फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृत युवक पिछले 2 दिन से अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था। इसके बाद से परिजन गांव सहित रिश्तेदारों के यहां पूछताछ कर खोजबीन कर रहे थे।

Love couple commits suicide: प्रेम-प्रसंग का है मामला

पुलिस ने शवों को उतरवाकर पीएम के लिए बैकुंठपुर अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात मंगलवार को शव उनके परिजन को सौंप दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग (Love couple commits suicide) होने की बात कही जा रही है।

दोनों ने किस वजह से यह कदम उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक-युवती की मौत से परिजन में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें

Tiger death case: शिकारियों के बिछाए करंट प्रवाहित तार से चिपक कर राष्ट्रीय पशु बाघ की हुई मौत, किया गया अंतिम संस्कार

Published on:
16 Dec 2025 08:43 pm
Also Read
View All
Trekking in Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में है भारत का पहला ट्रेकिंग ट्रैक, बन रहा ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन, दिल्ली-मुंबई से भी पहुंच रहे पर्यटक

Student death: परीक्षा देकर लौट रहे 11वीं कक्षा के 2 छात्रों को पिकअप ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा रेफर

New coal reserve in CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला कोयले का नया भंडार, खुलेगी खदान, हर साल 30 लाख टन होगी सप्लाई

Nude girl video call: वीडियो कॉल में निर्वस्त्र युवती के साथ लिया स्क्रीन शॉट, फिर वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे 32 लाख, 2 गिरफ्तार

Youth festival award: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेताओं को 1 साल बाद भी नहीं मिली इनामी राशि, राज्यपाल के हाथों मिला था डमी चेक

अगली खबर