Paddy purchasing last date: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज है अंतिम दिन, 30 जनवरी की स्थिति में कोरिया जिले में पंजीकृत किसानों में से ढाई हजार किसान ने नहीं की बिक्री
बैकुंठपुर. समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी (Paddy purchasing last date) को निर्धारित है। पंजीकृत किसान सिर्फ आज तक ही अपना धान बेच पाएंगे। हालांकि, धान बेचने के लिए एक दिन पहले ही टोकन कटवाना अनिवार्य है। कोरिया जिले की बात करें तो पंजीकृत किसानों में से ढाई हजार से ज्यादा किसान धान लेकर खरीदी केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसे में कोरिया जिला धान खरीदी के लक्ष्य से पीछे रह गया है।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2024-25 (Paddy purchasing last date)के तहत 14 नवंबर 2024 को शुरु हुई थी, जबकि अंतिम तिथि ३१ जनवरी तक है। कोरिया में 21 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीदी हो रही है। लेकिन धान खरीदी के लक्ष्य से पीछे रह गया है। कोरिया में अब तक 1 लाख 27 हजार 286.08 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है।
जबकि राज्य सरकार ने 1.37 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य दिया है। साथ ही पंजीयन कराने वाले ढाई हजार से अधिक किसान धान बेचने नहीं पहुंच पाए। आखिरी समय में धान खरीदी (Paddy purchasing last date) भी सुस्त गति से चल रही है।
अंतिम तिथि के एक दिन पहले जिलेभर में मात्र 37 किसान टोकन कटवा पाए। कोरिया में कुल 22 हजार 755 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें 20 हजार 336 किसान ही अपना धान बेचने खरीदी केंद्रों तक पहुंच पाए हैं।
कोरिया के 21 उपार्जन केंद्रों में 33 हजार 408.61 और संग्रहण केंद्र में 11 हजार 249.87 मीट्रिक टन जाम है। हालांकि, खाद्य और विपणन विभाग की देखरेख में धान का उठाव (Paddy purchasing last date) कराया जा रहा है।
राइस मिलर्स को 82 हजार 617.60 मीट्रिक टन धान का डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) जारी कर दिया गया है, जिससे मिलर्स धीरे-धीरे धान का उठाव कर रहे हैं। वहीं संग्रहण केंद्र बडग़ांव से भी धान का उठाव करवा रहे हैं।
जिला प्रशासन भी पिछले साल उपार्जन केंद्रों (Paddy purchasing last date) में बड़ी मात्रा में धान गायब/सूखने के मामले को ध्यान में रखकर उठाव कराने में जुटा हुआ है। साथ ही उपार्जन केंद्रों में अवैध धान खपाने सहित अन्य अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने निगरानी कड़ी कर दी गई है।