Railway news: अंबिकापुर व चिरमिरी से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी, शादी-विवाह का है सीजन
बैकुंठपुर। मध्यप्रदेश के कटनी रेलखंड में प्री एनआई-एनआई (प्री नेटवर्क इंटीग्रेटेड) कार्य कराने के कारण चिरमिरी और अंबिकापुर से चलने वाली 10 ट्रेनें (Railway news) एक सप्ताह तक रद्द रहेंगी। इनमें अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं चिरमिरी से अनूपपुर और रीवा जाने वाली ट्रेन 3-3 दिन नहीं चलेंगी इससे कोरिया व एमसीबी जिले के लोगों को एक सप्ताह तक आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कटनी और सिंगरौली रेलखंड में एनकेजे यार्ड को 20 से 25 मई के बीच अपग्रेड (Railway news) करना है। इससे मालगाडिय़ों का दबाव कम किया जा सकेगा। यार्ड अपग्रेड होने के बाद यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या भी कम होगी। शादी-विवाह के सीजन में लोग बड़ी संख्या में परिवार सहित रिश्ते-नातेदारों के घर आना-जाना कर रहे हैं।
ऐसे में चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर एरिया के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस क्षेत्र के लोग ट्रेन से अनूपपुर पहुंचते हैं, फिर अन्य ट्रेन (Railway news) से गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। ऐसे में अनूपपुर तक आने-जाने में एक सप्ताह तक बड़ी परेशानी होगी।
चिरमिरी से अनूपपुर जाने वाली अप-डाउन ट्रेन 20, 22और 24 मई (Railway news) को बंद रहेंगी। वहीं रीवा से चिरमिरी आने वाली ट्रेन 20, 22, 24 और चिरमिरी से रीवा जाने वाली ट्रेन 19, 21 और 23 मई को नहीं चलेगी। ट्रेनें रद्द होने के कारण अनूपपुर की ओर जाने के लिए सिर्फ 2 ट्रेन चलेगी। इसमें चिरमिरी से बिलासपुर पैसेंजर और अंबिकापुर से दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं। लेकिन दोनों ही ट्रेन रात में चलती हैं।