कोरीया

Tiger PM report: बाघ के विसरा में नहीं मिला जहर, दूसरी रिपोर्ट में पता चलेगा कि कैसे हुई मौत?

Tiger PM report: 8 नवंबर की दोपहर नर बाघ का मिला था शव, जहरखुरानी से मौत की जताई गई थी आशंका, विसरा जांच के लिए भेजा गया था बरेली

2 min read
Tiger dead body

बैकुंठपुर। कोरिया जिले के सोनहत वन परिक्षेत्र अंतर्गत 8 नवंबर को बाघ का शव मिला था। उसका विसरा जांच के लिए बरेली भेजा गया था। आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली यूपी) ने शुक्रवार को सोनहत वनपरिक्षेत्र के असीमांकित ऑरेंज एरिया में मिले नर बाघ का विसरा रिपोर्ट (टॉसिकोलोजिकल एक्जामिन रिपोर्ट) कोरिया डीएफओ को भेजी। इसमें बाघ के शव में जहर नहीं (Tiger PM report) पाया गया है। हालांकि, बाघ की मौत के कारणों की दूसरी रिपोर्ट भी कुछ दिनों बाद आएगी।

हम आपको बता दें कि कोरिया डीएफओ ने 9 नवंबर को बाघ के शव का पीएम कराने के बाद विसरा की जांच कराने बरेली भेजा था। बरेली के सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ ने रिपोर्ट (Tiger PM report) में उल्लेख किया है कि भारी धातुओं और आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले कीटनाशकों की उपस्थिति के लिए फेफड़े, यकृत, गुर्दे, हृदय, प्लीहा, पेट और आंतों के नमूनों का विश्लेषण किया गया।

Tiger funeral

जिसमें विषाक्त पदार्थों की उपस्थिति नहीं पाया गया है। अब तक इस मामले में पीसीसीएफ ने जहां रेंजर को जबकि सीसीएफ सरगुजा ने डिप्टी रेंजर व बीटगार्ड को सस्पेंड किया है।

Tiger PM report: 8 नवंबर को मिला था शव

कोरिया वनमंडल के जंगल में 8 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीणों के माध्यम से वन रक्षक गरनई को बाघ का मृत शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। यह एरिया ग्राम कटवार के पास खनखोपड़ नाला के किनारे स्थित है। जो कोरिया वनमंडल के बीट गरनई सर्किल रामगढ़ परिक्षेत्र सोनहत के असीमांकित वनक्षेत्र (ऑरेंज एरिया) कक्ष क्रमांक पी-196 है।

मामले में घटना स्थल पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर की मौजूदगी में चार वेटनरी ऑफिसर की टीम ने शव का पीएम कराने के बाद विसरा प्रिजर्व 9Tiger PM report) किया गया था।

CCF and other forest officers

मृत टाइगर के जरूरी अंगों (विसरा) को प्रिजर्व कर जांच कराने आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली यूपी) भेजा गया था। मामले में विसरा की पहली रिपोर्ट मिल चुकी है। वहीं बरेली से दूसरी रिपोर्ट भी आएगी, जिसमें बाघ की मौत के कारणों का खुलासा होगा।

बाघ के शरीर में नहीं पाया गया जहर

मुख्य वन संरक्षक सरगुजा मातेश्वरन वी. का कहना है कि आईवीआरआई से बाघ के विसरा की पहली रिपोर्ट आई है। जिसमें जहर नहीं (Tiger PM report) पाया गया है। वहीं दूसरी रिपोर्ट भी आएगी, जिसमें बाघ की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Updated on:
16 Nov 2024 04:10 pm
Published on:
15 Nov 2024 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर