राजस्थान के कोटा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 मासूम बच्चों और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हुई है। पत्नी और बच्चों के साथ शख्स एक समारोह में शामिल होने जा रहा था।
कोटा। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। डीसीएम से भामाशाहमंडी जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिता और उसके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल हुई है।
पुलिस ने बताया कि रानपुर निवासी कृष्ण कुमार (32) पत्नी ज्योति (30), 3 वर्षीय बेटी यशस्वी और 4 माह के बेटे पार्थ के साथ ससुराल कंसुआ में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इन लोगों को एक मोबाइल दुकान के उद्घाटन समारोह में में भी शामिल होना था, लेकिन उत्सव की खुशियां भयावह हादसे और मातम में बदल गईं। कृष्ण कुमार एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।
उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि कृष्ण कुमार रानपुर से सूरसागर कॉलोनी किसी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ जा रहा था। इसी दौरान श्रीराम रेंज फैक्ट्री के निकट डंपर ने टक्कर मार दी।
सीआइ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। जैसे ही परिजन रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजन को सौंप दिया गया है।