कोटा

20 फीट लंबा अजगर… चंद मिनटों में सियार को गया निगल, देखें वीडियो

कोटा के चेचट क्षेत्र के गुडाला गांव का मामला, खेत पर मिला 20 फीट लम्बा अजगर, सियार का किया था शिकार, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

less than 1 minute read

कोटा। चेचट क्षेत्र के गुडाला गांव के समीप एक खेत के पास लोगों ने एक विशाल अजगर को देखा। लगभग 20 फीट का अजगर एक सियार को दबोचे था। ऐसे में वहां ​काम कर रहे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। अजगर ने देखते ही देखते पूरे सियार को निगल लिया। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बनाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

टीम ने रेस्क्यू से किया मना

सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर एवं डीएफओ ने बताया कि अभी अजगर का रेस्क्यू नहीं कर सकते, क्योंकि उसने सियार का शिकार किया है। अगर उसका रेस्क्यू करेंगे तो वह उल्टी कर देगा। ऐसे में अजगर को खुला ही छोड़ दिया जाए, ताकि वह उसकी पाचन क्रिया होने के बाद स्वतः ही अपने गंतव्य स्थान को पकड़ लेगा।

ग्रामीणों में भय और शंका

ग्रामीणों ने बताया कि अजगर का रेस्क्यू नहीं किया गया तो यह एक खतरे का अंदेशा है, अगर कोई जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। ग्रामीण रेस्क्यू करने की कहते रहे लेकिन टीम ने रेस्क्यू नहीं किया। इससे कई ग्रामीण आक्रोशित भी हो गए।

ये भी पढ़ें

एक-एक कर 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, राजस्थान में सिरफिरे युवक की करतूत

Published on:
06 Aug 2025 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर