ACB Big Action: शिकायतकर्ता से पटवारी ने कुल 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से वह पहले ही 5 हजार रुपए ले चुका था।
Khatoli Patwari Arrested In Bribe Case: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के खातौली नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी प्रधान चौधरी को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत सीमाज्ञान के बदले मांगी गई थी।
ACB की स्पेशल टीम के ASP मुकुल शर्मा के नेतृत्व में ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता से पटवारी ने कुल 50 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से वह पहले ही 5 हजार रुपए ले चुका था। शेष 45 हजार रुपए मिठाई के डिब्बे में रखकर दिए जा रहे थे तभी ACB की टीम ने मौके पर दबिश देकर पटवारी को पकड़ लिया।
ACB के मुताबिक यह पूरा लेन-देन खातौली नायब तहसील कार्यालय के भीतर ही हुआ। खास बात यह रही कि रिश्वत जैसे गंभीर अपराध को सरकारी कार्यालय में अंजाम दिया जा रहा था। ऐसे में नायब तहसीलदार और पिपल्दा तहसील के अन्य अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ गई है।
ACB की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है। साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है।