कोटा

Rajasthan: अचानक खाद गोदाम पर छापा मारने पहुंची टीम तो भागे कर्मचारी, बिना अनुमति के हो रही थी बिक्री

Agriculture Department Team Raid: बिना अनुमति उर्वरक बेचने और नकली उर्वरक होने की आशंका के चलते खाद को जब्त कर लिया और एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

2 min read
Jul 07, 2025
टीम (फोटो: पत्रिका)

Kota News: राजस्थान में नकली उर्वरक निर्माताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत कोटा में शनिवार देर रात कृषि विभाग की टीम ने एक उर्वरक कम्पनी के गोदाम पर छापा मारा। कार्रवाई में बिना अनुमति उर्वरक बेचने और नकली उर्वरक होने की आशंका के चलते खाद को जब्त कर लिया और एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई कोटा के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा के निर्देशन में की गई। 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक कार्रवाई चली, जिसमें हजारों लीटर लिक्विड और हजारों किलो पाउडर उर्वरक जब्त किया गया।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शर्मा की मौजूदगी में जिलेभर के निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने नावा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, हैदराबाद के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास श्याम नगर गोदाम पर छापा मारा। टीम के पहुंचते ही उर्वरक कम्पनी के कर्मचारी फरार हो गए। टीम ने लगभग 4900 लीटर तरल जैव उर्वरक, 9800 किलोग्राम पाउडर जैव उर्वरक तथा सिटी कम्पोस्ट के अनधिकृत गोदाम में पाए जाने पर जब्त किया। निरीक्षकों की ओर से समस्त उर्वरक को जब्त कर कोटा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया और उत्पादों के नमूने लिए गए। उन्होंने बताया कि विपणनकर्ता फर्म नावा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड हैदराबाद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

खाद जब्त करते हुए कृ​षि विभाग की टीम (फोटो: पत्रिका)

15 तरह के उर्वरक जब्त

संयुक्त निदेशक आतिश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि श्याम नगर में बिना विभाग की सूचना के अनधिकृत गोदाम बना हुआ है। यहां पर किसानों को माल बेचा जा रहा था। यह पूरी तरह से गैरकानूनी और अनधिकृत था। मौके से 15 तरह के उर्वरक जब्त किए, जिनमें दानेदार, पाउडर और लिक्विड उर्वरक शामिल हैं, वहीं 8 तरह के उर्वरक के नमूने लिए हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 500 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल; जांच में खुली पोल

Updated on:
07 Jul 2025 10:34 am
Published on:
07 Jul 2025 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर