कोटा

BSTC 2025: विद्यार्थियों के लिए जारी हुई रिपोर्टिंग गाइडलाइन, इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान

Counseling Guideline: रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू, दस्तावेज़ों में गलती पर रद्द होगा प्रवेश, अभ्यर्थी ध्यान दें! रिपोर्टिंग के दौरान इन 10 बातों का रखें विशेष ध्यान, डी.एल.एड. प्रवेश 2025: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन।

2 min read
Jun 25, 2025

Rajasthan Education News: कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित डी.एल.एड. परीक्षा 2025 के चयनित विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी https://predeledraj2025.in पोर्टल से लॉगिन कर अपनी रिपोर्टिंग की स्थिति जांच सकते हैं। इस वर्ष रिपोर्टिंग के दौरान दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा।

BSTC 2025: रिपोर्टिंग के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1-अभ्यर्थी डी. एल.एड. परीक्षा 2025 की आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2025.in के काउंसलिंग पोर्टल पर आवश्यक जानकारी (काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, माता का नाम एवं जन्म तिथि) भरकर लॉगिन करें।

2-लॉगिन करने के बाद यदि अभ्यर्थी को किसी शिक्षक प्रशिक्षण संस्था में आवंटन का अंतरिम पत्र (ProvisionalLetterforReporting) प्राप्त होता है, तो अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और मांगी गई जानकारी भरकर ₹13,555 की प्रवेश शेष राशि अंतिम तिथि तक ऑनलाइन भुगतान करना सुनिश्चित करना होगा।

3-अभ्यर्थी को अपने आवंटित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में अवश्य ही अंतिम तिथि तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

4-अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

📰-कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल अंकतालिकाओं की स्कैन कॉपी।

📰-हस्तलिखित घोषणा (फॉर्म वेबसाइट अथवा संलग्न फॉर्मेट में उपलब्ध)।

📰-नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।

📰-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो - SC/ST/OBC/MBC/EWS)।

📰-मूल निवास / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र।

5-यदि सब-कैटेगरी जैसे (विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता/दिव्यांगता/रक्षकमुक्त/पूर्व सैनिक आदि) लागू हो तो उसका प्रमाण पत्र।

6-अभ्यर्थी का प्रवेश पूरी तरह अंतरिम होगा। प्रवेश तभी अंतिम रूप से मान्य होगा जब रिपोर्टिंग के समय उसकी योग्यता और दस्तावेजों का संस्थान द्वारा सत्यापन हो जाएगा।

7-यदि अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक आवंटित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो उसका प्रवेश स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा।

8-शिक्षक प्रशिक्षण संस्था द्वारा दस्तावेजों के सफल सत्यापन के बाद ही प्रवेश अंतिम रूप से स्वीकृत माना जाएगा।

9-रिपोर्टिंग न करने अथवा मूल दस्तावेजों के सत्यापन में कमी रहने पर प्रवेश स्वतः रद्द माना जाएगा।

10-यदि अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज स्पष्ट नहीं हैं या गलत अपलोड हुए हैं, तो संबंधित संस्थान उन्हें जांच के बाद रिजेक्ट कर सकता है। ऐसे में अभ्यर्थी को फिर से लॉगिन करके पुनः दस्तावेज अपलोड करने होंगे। रिपोर्टिंग के समय मूल दस्तावेजों का मिलान किया जाएगा और मिलान के बाद संस्थान द्वारा दस्तावेज अभ्यर्थी को लौटा दिए जाएंगे।

11-जिन अभ्यर्थियों को दो काउंसलिंग आईडी (जनरल और संस्कृत/अपभाषा) के तहत अलग-अलग संस्थानों में प्रवेश आवंटित हुआ है, वे अपनी पसंद के किसी एक विषय (जनरल या संस्कृत) के लिए ही रिपोर्टिंग करें। एक विषय में रिपोर्टिंग के बाद दूसरी काउंसलिंग आईडी स्वतः ही निरस्त मानी जाएगी।

Published on:
25 Jun 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर