Ramganj Mandi Shiv Mandir: रामगंजमंडी के सरकारी कुआं चौराहे पर एक पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को तोड़कर ले जाने से आक्रोशित हुए हिन्दु संगठनों से जुड़े लोगो ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी से बड़ा मामला सामने आया है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश से कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर के शिवलिंग की प्रतिमा को खंडित कर दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर के बाहर जमा हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। ग्रामीण शिव भक्तों ने आरोपी के खिलाड़ कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।
दरअसल रामगंजमंडी के सरकारी कुआं चौराहे पर एक पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को तोड़कर ले जाने से आक्रोशित हुए हिन्दु संगठनों से जुड़े लोगो ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आसपास के बाजार बंद करवा दिए। मंदिर में हुई इस घटना से शिव भक्तों और हिंदू संगठनों में भारी रोष है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर नजर आया की युवक शिवलिंग को खंडित करके अपने साथ ले गया और जैन मंदिर के यहां छोड़ दिया। युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा पढ़ी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीक मौके पर मौजूद रहे।