9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से वारकर उतारा मौत के घाट, खुद भी विषाक्त खाकर दे दी जान

Churu News:शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद खेत में जाकर आरोपी बेटे ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। घटना सादुलपुर कस्बे के भाखरा गांव की है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

kamlesh sharma

Aug 27, 2024

Rajasthan News: चूरू। शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद खेत में जाकर आरोपी बेटे ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सादुलपुर कस्बे के भाखरा गांव की है।

थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह की पुत्री नीलम निवासी कालरी ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि सोमवार शाम को मैंने पिता को फोन किया था। इस दौरान भाई मानसिंह और पिता के बीच झगड़ा हो रहा था। इसके बाद पीहर आई तो मां ने बताया कि भाई मानसिंह ने पिता की कुल्हाड़ी से वार हत्या कर दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।

मजदूरी कर परिवार का करता था पालन पोषण

मृतक महेंद्र सिंह (58) मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बेटा मानसिंह शराब का आदी था। वह अविवाहित था। वह शराब के पैसे को लेकर रोज-रोज घर पर झगड़ा करता था। इसी से परेशान होकर महेंद्र सिंह पत्नी के साथ अलग रहने लगा। सोमवार शाम को मानसिंह घर पर आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। पिता पैसे देने से इनकार किया तो बेटे मानसिंह ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

थानाधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका निरीक्षण किया गया है। एफएसएल टीम भी पहुंची। उधर, आरोपी बेटे को रातभर पुलिस तलाश करती रही, लेकिन सुबह पुलिस को सूचना मिली मानसिंह ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने दोनों पिता और पुत्र शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।