कोटा

REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें

REET Exam Start: परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री मिली। रीट परीक्षा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में नजर आया।

2 min read
Feb 27, 2025

Rajasthan Teacher Eligibility Test-2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को एंट्री मिली। ये परीक्षा 27 और 28 फरवरी दो दिन आयोजित होगी।

परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री मिली। रीट परीक्षा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में नजर आया। हाथों में बंधे धागे खुलवा दिए और चेकिंग के बाद ही एंट्री मिली।

1 घंटे बाद गेट बंद हो गया, उसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रदेश की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 सुबह 10 बजे से शुरू हुई।

केंद्रों में निर्धारित समय पर उनकी जांच कर प्रवेश दिया गया। इस बार फेस रिकॉग्निशन और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया गया ताकि कोई डमी कैंडिडेट परीक्षा नहीं दे सके।

परीक्षार्थी को केवल चप्पल में वह हाफ स्लीव्स की शर्ट में प्रवेश दिया गया। परीक्षा आरंभ होने से 1 घंटे पहले केंद्र को बंद कर दिया।

केंद्रों पर कड़े प्रतिबंध

मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, पर्स, डायरी आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रही। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को छोटी कर्वड कृपाण, कड़ा और पगड़ी पहनने की अनुमति मिली। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, नीला या काला बॉलपेन, आधार कार्ड (स्वप्रमाणित छायाप्रति) ही साथ ले जा पाए।

Updated on:
27 Feb 2025 10:08 am
Published on:
27 Feb 2025 10:02 am
Also Read
View All

अगली खबर