कोटा

Kota: ‘मैं थाने का कर्मचारी हूं…’, RAC कांस्टेबल ने शिक्षिका को धमकाकर किया बलात्कार, कोर्ट ने सुनाई सजा

Rajasthan Crime: कोटा में आरएसी कांस्टेबल जय कुमार शर्मा ने 2017 में एक शिक्षिका से बलात्कार किया और उसे धमकाकर सोने की चेन छीन ली। अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषी को 7 साल के कठोर कारावास और 40 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

less than 1 minute read
Nov 19, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

RAC Constable Raped A Teacher In Kota: एससी-एसटी विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश ने शिक्षिका से बलात्कार करने के करीब 8 साल पुराने मामले में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोषी आरएसी कांस्टेबल को 7 वर्ष के कठोर कारावास और 40 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

विशिष्ट लोक अभियोजक रितेश मेवाड़ा के अनुसार पीड़िता ने 14 मई 2017 को कोटा शहर के एक थाने में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह 10 अप्रेल 2017 को वह गार्डन घूमने गई थी। घूमने के बाद वह घर लौट आई।

ये भी पढ़ें

Bhilwara Murder: पसंद का खाना नहीं बनाने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, 70 साल के पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

इस दौरान एक अनजान व्यक्ति बाइक से उसका पीछा करता हुआ उसके घर तक आ गया। उसने महिला से कहा कि ‘मैं थाने का कर्मचारी हूं, सब जानता हूं कि तू कहां से व किससे मिलकर आ रही है। मैंने तुम्हारे फोटो खींच लिए है’….‘मुझे एक माह की तनख्वाह दो, नहीं तो अभी लेडीज पुलिस बुलाकर तुम्हारे डंडा दिलाऊंगा’ उसने धमकाते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसे नांता सुखाडिया आवास योजना की तरफ ले गया।

जहां सुनसान जगह पर उसने मारपीट की और उससे बलात्कार किया। इसके बाद गले से सोने की चेन भी छीन ली। आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी आरएसी कांस्टेबल जय कुमार शर्मा (48) को गिरफ्तार कर न्यायालय में उसके खिलाफ चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में 20 गवाहों के बयान कराए गए।

ये भी पढ़ें

जिम में हत्या: राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य मास्टरमाइंड जीतू चारण दबोचा, बाउंसर की नौकरी कर रहा था

Updated on:
19 Nov 2025 04:37 pm
Published on:
19 Nov 2025 02:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर