कोटा

CSAB counseling: सीएसएबी काउंसलिंग के दो स्पेशल राउण्ड होंगे

देश की आईआईटी, एनआईटी की जोसा काउंसलिंग के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी के दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य होंगे

less than 1 minute read
Jul 27, 2024
देश की आईआईटी, एनआईटी की जोसा काउंसलिंग के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी के दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य होंगे

देश की आईआईटी, एनआईटी की जोसा काउंसलिंग के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी के दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य होंगे। इसके लिए सीएसएबी काउंसलिंग के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जोसा काउंसलिंग में चयनित सीटों पर आवंटन नहीं होगा। उन खाली रही सीटें 30 जुलाई को जारी की जाएगी। गत वर्ष 11 हजार से ज्यादा सीटों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग करवाई गई थी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि वे विद्यार्थी जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी जोसा की आवंटित सीट सुरक्षित कर सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे भी अपनी आवंटित सीट को विड्रॉल एवं कैंसिल कर भी सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

काॅलेज च्वाइसेज भरने का विकल्प मिलेगा

विद्यार्थियों को 31 जुलाई से 3 अगस्त के मध्य रजिस्ट्रेशन कर सभी काॅलेज च्वाइसेज भरने का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान आवश्यक जानकारी भरकर,पार्टिसिपेशन फीस जमा कर कॉलेज च्वाइस फिलिंग करनी होगी। अगर इन्हें स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है तो जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही इन्हें पुनः मिल जाएगी।

सीएसएबी ने जारी किए स्टेट वाइस वेरिफिकेशन लिस्ट
सीएसएबी ने स्टूडेंट्स की सहायता के लिए स्टेट वाइस वेरिफिकेशन लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिससे स्टूडेंट्स काउंसलिंग के दौरान ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपने डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिएशन में समस्या आने पर संपर्क कर सकते है।

Also Read
View All

अगली खबर