कोटा

Rajasthan: बेटी के बलात्कार के बाद पुलिस की लापरवाही से आहत पिता ने कर लिया सुसाइड!

Rajasthan News: परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें वापस भेज दिया। इससे आहत होकर फरियादी ने आत्महत्या कर ली।

2 min read
Feb 04, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota Suicide News: कोटा जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक विमंदित युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में भी पुलिस ने लापरवाही बरती है। पिता ने थाने में बलात्कार की रिपोर्ट दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि इससे आहत होकर फरियादी ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सोमवार को कोटा ग्रामीण एसपी को परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

परिजनों ने परिवाद दिया कि 30 जनवरी को पीड़िता के घर अकेली थी। पीछे से आरोपी घर में घुस गया। कुछ समय बाद परिजन घर लौटे तो युवक को पीड़िता के कमरे में पकड़ा, लेकिन आरोपी धक्का देकर भाग गया। पीड़िता के पिता तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें वापस भेज दिया। इससे आहत होकर फरियादी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना तक नहीं करवाया। थाने में न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार ने ग्रामीण एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती तो दुखद घटना नहीं होती।

जांच के आदेश

पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए थी। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है और दोषियों पर सत कार्रवाई होगी।

सुजीत शंकर, ग्रामीण एसपी कोटा

Published on:
04 Feb 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर