कोटा

Kota Firing: कोटा में गढ़ पैलेस के पास फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर ने रंजिश में चलाई गोली बाल-बाल बचा युवक

Rajasthan Crime: कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सोमवार रात रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने अपने तीन साथियों के साथ आरिफ पर फायरिंग की। गोली आरिफ को न लगकर पास खड़ी कार में लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

less than 1 minute read
Nov 18, 2025
फोटो: पत्रिका

Kota Firing Near Garh Palace: कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में सोमवार रात रंजिश के चलते फायरिंग हो गई। सांगोद निवासी हार्डकोर आरोपी आदिल मिर्जा ने अपने 3 साथियों के साथ मकबरा निवासी हिस्ट्रीशीटर आरिफ पर फायरिंग कर दी। गोली आरिफ के नहीं लगी और पास खड़ी कार में जा लगी। इससे जनहानि टल गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

उप अधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि आरिफ सोमवार रात टिपटा गढ़ पैलेस के पास घूम रहा था। इसी दौरान आदिल मिर्जा अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और आरिफ को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें

नागौर के गांव में भारी तनाव: आधी रात को लगाई महाराजा सूरजमल की मूर्ति, 5 थानों की पुलिस और RAC जाब्ता तैनात

आरिफ किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा जिसके बाद आदिल ने उस पर गोली चला दी। गोली कार में लगने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। बाद में आरिफ ने कैथूनीपोल थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आदिल और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी।

पहले भी हो चुका है विवाद

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरिफ और हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा दोनों फाइनेंस की गाड़ियां उठाने का काम करते हैं। इसी काम के दौरान एक कार को लेकर पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था जिसे साथियों की समझाइश के बाद शांत करा दिया गया था। हालांकि यह रंजिश भीतर ही भीतर बनी रही और सोमवार रात इसी विवाद के चलते आदिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरिफ पर हमला किया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदिल पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई और आरोपियों की संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरिफ भी आपराधिक प्रकृति का है और उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: वैन में धमाके के साथ फटे 2 गैस सिलेंडर, इलाके में मची दहशत, जलकर राख हुई गाड़ी

Published on:
18 Nov 2025 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर