कोटा

Kota: 5 बुलडोजर, 120 पुलिस कर्मी, और 56 वनकर्मियों ने मिलकर हटाया 500 बीघा वनभूमि से अवैध अतिक्रमण

5 बुलडोजर, लाडपुरा, मंडना व मोडक रेंज के 56 वनकर्मी व 120 पुलिस कर्मियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमियों की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया।

2 min read
Jun 18, 2025
500 बीघा वनभूमि अतिक्रमण मुक्त (फोटो: पत्रिका)

Forest Department Bulldozer Action: वन विभाग ने मंगलवार को बंधा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। शहर के समीप मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से लगती हुई वनभूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर 500 बीघा वनभूमि को मुक्त करवाया। कार्रवाई को लेकर 3 मार्च को रेवेन्यू टीम व वन विभाग की ओर से बंधा गांव का ईटीएस सर्वे कराया गया था।

इस आधार पर 10 जून 2025 को सीमांकन का कार्य किया गया। शनिवार को अतिक्रमियों को नोटिस दिए गए। विभाग की योजना के तहत मंगलवार सुबह टीम मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान कई बाड़े व खेत को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया गया। टीम के अनुसार कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चली।

इस दौरान 5 बुलडोजर, लाडपुरा, मंडना व मोडक रेंज के 56 वनकर्मी व 120 पुलिस कर्मियों के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमियों की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया।

जमीन को सुरक्षित कर जुलाई में पौधारोपण करवाया जाएगा। दीवार बनाने के लिए 2 फीट गहरी नींव भी मौके पर खुदवाई गई। पक्की दीवार निर्माण कर वृक्षारोपण का कार्य प्रस्तावित है। डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि बंधा धर्मपुरा में अतिक्रमण तोड़ने के लिए जाप्ता मांगा था, इस पर जाप्ते के साथ गए थे। इस दौरान किसी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। कोई विरोध भी नहीं हुआ।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान खाई खोदती जेसीबी मशीन (फोटो: पत्रिका)

पुलिस प्रशासन के सहयोग से 500 बीघा बेशकमती वनभूमि से अतिक्रमण को हटाया गया है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से लगती हुई इस भूमि को वन्यजीव संरक्षण के नजरिए से विकसित किया जाएगा।

अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, उप वन संरक्षक कोटा

Updated on:
18 Jun 2025 09:36 am
Published on:
18 Jun 2025 09:35 am
Also Read
View All

अगली खबर