कोटा

IIT-NIT JoSAA Counseling-2024 : आईआईटी सीट विड्राॅअल एवं काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का अंतिम मौका कल

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 15 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा।

less than 1 minute read
Jul 14, 2024
JEE Advanced 2024 : एफएक्यू जारी, टाई ब्रेक रूल व विदेशी छात्रों की पात्रता घोषित

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को 15 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। स्टूडेंट्स को अपलोड किए गए दस्तावेज में जोसा की ओर से कमी पाई जाने पर आई क्वेरी पर 16 जुलाई शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स करना आवश्यक है, अन्यथा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स को अपने चुने हुए काउंसलिंग ऑप्शन फ्लॉट को स्लाइड व फ्रीज एवं स्लाइड को फ्लॉट व फ्रीज में बदलने का अंतिम विकल्प 15 जुलाई शाम 5 बजे तक मिलेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स ने चुने गए काउंसलिंग ऑप्शन के आधार पर ही उसे पांचवें एवं अंतिम राउंड में सीट का आवंटन किया जाएगा।

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने काउंसलिंग ऑप्शन को पूर्णतया चेक कर लें। एक बार पांचवें राउंड में सीट मिलने पर उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। आईआईटी का यह अंतिम काउंसलिंग राउंड है। साथ ही, ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउण्ड तक अपनी आवंटित आईआईटी सीट से संतुष्ट नहीं होंगे और अगले वर्ष जेईई एडवांस्ड-2025 परीक्षा देने के इच्छुक हैं।

उन्हें निर्धारित तिथि 15 जुलाई शाम 5 बजे तक आईआईटी सीट विड्राॅअल करवाना आवश्यक है, अन्यथा वह अगले वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा नहीं दे सकेंगे, बशर्ते ऐसे स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की अन्य पात्रताओं को पूरा करते हों, आवंटित सीट छोड़ने की शर्त केवल आईआईटी में प्रवेश के लिए ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा पर लागू होती है। जबकि एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट छोड़ने या नहीं छोड़ने की बाध्यता अगले वर्ष की जेईई एडवांस्ड एवं जेईई मेन देने की पात्रता पर लागू नहीं होती है। एनआईटी की खाली सीटों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग दो करवाई जाएगी।

Updated on:
14 Jul 2024 07:03 pm
Published on:
14 Jul 2024 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर