Hadoti Weather News: हाड़ौती अंचल में इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस कारण कोटा शहर में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बनेड़ा में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, पिछले दो दिन से बारिश आने के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा छह अन्य शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। फतेहपुर में 16.8, करौली में 19.8, संगरिया में 19.2, सीकर में 18.5, पिलानी में 19, अलवर में 19.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Kota Weather Update: वहीं हाड़ौती अंचल में इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस कारण कोटा शहर में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में दोपहर बाद बादल छाए। जिससे तापमान में भी गिरावट रही। अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 34.4 व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर बूंदाबांदी हुई, लेकिन दीगोद क्षेत्र में शाम सवा 5 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। अचानक आई बारिश से किसान परेशान हो गए। खेतों में कटी पड़ी धान की फसल में नुकसान हुआ है।
Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार आज 5 संभाग जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में कई जगह आंशिक बादल छाए रहेंगे जिसके असर से कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।