कोटा

Good News: इन 98 स्टेशनों पर शुरू होगी डिजिटल पेमेंट फेसिलिटी, रिटायरिंग रूम और गुड्स समेत सभी का कर सकेंगे Online Payment

Indian Railway: कोटा रेल मंडल की ओर से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए करीब डेढ़ वर्ष पहले रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए थे।

2 min read
Apr 28, 2025
कोटा रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पार्सल बुक करता रेल कर्मचारी।

Good News From Kota Rail Mandal: कोटा रेल मंडल ने अनूठी पहल करते हुए रेलवे टिकट को डिजिटली उपलब्ध करवाने के बाद अब पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स सुविधाओं का भुगतान भी डिजिटल कर दिया है। ऐसे में अब आम लोग और व्यापारी रेलवे संबंधित भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर आसानी से कर सकेंगे। यह सुविधा भी कोटा रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों पर शुरू की गई है। कोटा रेल मंडल की ओर से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए करीब डेढ़ वर्ष पहले रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए थे। योजना का उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के साथ यात्रियों को काउंटर पर खुल्ले रुपयों को लेकर होने वाली परेशानी को दूर करना था।

अब कोटा रेल मंडल में डिजिटल से मिल रही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रेलवे टिकट के अलावा पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स और अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सेवा उपलब्ध करवा दी है। यह सुविधा कोटा समेत कोटा रेल मंडल के सभी 98 स्टेशनों पर उपलब्ध करवाई गई है। योजना के तहत अनारक्षित श्रेणी के काउंटर्स पर भी यात्री, आम लोग और व्यापारियों को ऑनलाइन भुगतान की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

कम समय में मिल रहा टिकट

डिजिटल पेमेंट के जरिए यात्रियों को अपेक्षाकृत कम समय में टिकट मिल रहा है। इससे रेलवे में रुपयों के लेन-देन में पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल रहा है। पार्सल भेजने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सामान बुक करवाना व भुगतान करना बहुत ही आसान और पारदर्शी हो गया हैं।

कोटा रेल मंडल में सभी 98 स्टेशनों पर आरक्षित, अनारक्षित रेलवे टिकट क्यूआर कोड से डिजिटली मिल रहे थे। अब मंडल के सभी स्टेशनों पर पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स सुविधाओं का भुगतान भी डिजिटल कर दिया है। ऐसे में यात्री अब ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल।

Published on:
28 Apr 2025 01:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर