
Wedding Card Viral: राजस्थान की शादियां और उनके कार्ड अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। ऐसा ही एक शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल राजस्थान की एक मुस्लिम शादी का यह कार्ड पढ़कर मेहमान भी हैरान रह गए। इस कार्ड को पढ़ने के बाद कई लोगों की हिम्मत ही नहीं हुई कि वे शादी में जाएं।
जैसे हिंदू समाज में किसी मृत व्यक्ति के नाम के आगे 'स्वर्गीय' लिखा जाता है, वैसे ही मुस्लिम समाज में 'मरहूम' लिखा जाता है। लेकिन इस वायरल हो रहे कार्ड में दर्शानभिलाषी (दर्शन की इच्छा रखने वाले) की सूची में मृत लोगों के नाम शामिल हैं। इस बात को देखकर लोग हैरान रह गए कि मृत लोग दर्शनाभिलाषी कैसे हो सकते हैं। हालांकि यह भी संभव है कि यह मृत लोगों को सम्मान देने के लिए किया गया हो।
राजस्थान की मुस्लिम शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं और कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे 'भूतिया शादी' बता रहा है, तो कोई इस अनोखे अंदाज़ की सराहना कर रहा है।
राजस्थान के कोटा जिले से भी एक कार्ड वायरल हुआ था जिसमें एक दूल्हे ने निकाह पढ़ा तो दूसरे ने 7 फेरे लिए। ऐसे में उत्स्व-ए-शादी नाम से वायरल ये कार्ड उर्दू और हिंदी मैं छपा था। हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देने के साथ ये कार्ड दोस्ती की भी मिसाल दे रहा था क्योंकि ये दो हिन्दु-मुस्लिम दोस्तों के बेटों की शादी थी जिन्होंने साथ एक ही रॉर्ट में करने की सोची।
Updated on:
28 Apr 2025 12:14 pm
Published on:
28 Apr 2025 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
