कोटा

JEE Main : राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, टॉप 100 में कोटा ने किया कमाल

JEE Main : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के परिणाम में कोटा की बदौलत राजस्थान सिरमौर रहा है।

2 min read
Apr 20, 2025
झूम उठा कोटा : सिटी में शनिवार को उत्साह का माहौल रहा।

JEE Main : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार देर रात घोषित जेईई-मेन 2025 के परिणाम में कोटा की बदौलत राजस्थान सिरमौर रहा है। राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिला। इनमें से 6 स्टूडेंट्स कोटा के एलन क्लासरूम कोचिंग से है।

ओमप्रकाश बेहरा को मिली ऑल इंडिया रैंक 1

इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। टॉप 100 में 20 से अधिक स्टूडेंट्स कोटा कोचिंग से है। ऐसे में कोटा ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। एनटीए की ओर से जारी परिणामों में ओवरऑल 100 पर्सेंटाइल स्कोर पर कोटा कोचिंग से ओमप्रकाश बेहरा को ऑल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने 10, अर्नव सिंह ने 11, राजित गुप्ता ने 16, मोहम्मद अनस ने 17 और लक्ष्य शर्मा ने 22वीं रैंक हासिल की है।

कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की

इसके अलावा डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन टेस्ट सीरिज से भी कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रो रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कोटा कोचिंग क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्णा ऑल इंडिया रैंक -1 पर थे।

100 पर्सेंटाइल वाले 24 स्टूडेंट्स

एनटीए की ओर से जारी सूची में टॉप-100 पर्सेंटाइल के 24 स्टूडेंट्स में राजस्थान के 7, पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 परसेंटाइल स्कोर बनाया है।

एनटीए ने सुधारी आंकड़ों में गलती

एनटीए की ओर से शनिवार को पुन: जेईई-मेन परिणाम की संशोधित प्रेस रिलीज जारी कर आंकड़ों में गलती सुधारी है। शुक्रवार रात जारी प्रेस रिलीज में परीक्षा में रजिस्टर्ड एवं शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के आंकड़ों में गलती कर दी गई थी। छात्राओं की संख्या छात्रों की संख्या में दर्शा दी गई थी। बाद में इसे सही करते हुए पुन: रिलीज जारी की गई।

Published on:
20 Apr 2025 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर