
Food Security Scheme Update : राजस्थान में संचालित खाद्य सुरक्षा योजना में गिवअप अभियान के तहत अपात्रों के नाम हटाने और पात्र व जरूरतमंद लोगों को योजना से जोड़ने की तस्वीर सामने आई। अभियान के तहत प्रदेश के 33 जिलों में 17 लाख 43 हजार 715 अपात्र लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। वहीं योजना से अपात्रों के नाम हटा कर 19 लाख 70 हजार से ज्यादा नाम जरूरतमंद लोगों के जोड़ दिए गए हैं।
खास बात यह भी है कि जयपुर जिले में ही सर्वाधिक अपात्र लाभार्थियों के नाम हटे हैं और सर्वाधिक पात्र लोगों के नाम जोडे़ गए हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार जैसे-जैसे अपात्र लाभार्थियों के नाम योजना से हटेंगे, उसी तरह पात्र लोगों के नाम जोडे़ जाएंगे।
1- जयपुर 1.42 लाख।
2- अलवर 1.37 लाख।
3- भरतपुर 1.10 लाख।
4- सीकर 1.6 लाख।
5- नागौर 1.4 लाख।
1- जयपुर 1.49 लाख।
2- अलवर 1.15 लाख।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कहा कि कई बार समावेशन दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण पात्र लाभार्थी द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची से जोड़ने के लिए दिया गया आवेदन लौटा दिया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में आवेदक को फॉर्म लौटने की सूचना प्राप्त न होने पर आवेदन लंबे समय तक लंबित रहता है। उन्होंने कहा कि सभी जिला रसद अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिस दस्तावेज की कमी के कारण आवेदन लौटाया गया है, उसकी पूरी जानकारी जल्द से जल्द आवेदक को मिले ताकि वह दस्तावेज की पूर्ति कर खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सके।
Updated on:
17 Apr 2025 08:01 am
Published on:
17 Apr 2025 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
