कोटा

JoSAA Counselling 2025 : मॉक सीट आवंटन 2 का परिणाम जारी, 2.02 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल

आज च्वॉइस लॉकिंग की अंतिम तिथि, नहीं करने पर होगा ऑटो-लॉक

2 min read
Jun 11, 2025
जोसा काउंसलिंग-2025 के मॉक सीट आवंटन 2 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। इस चरण में 2,02,322 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और कुल 2.51 करोड़ से अधिक च्वॉइस फिलिंग ऑप्शंस का रेकॉर्ड दर्ज हुआ। काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, एडिटिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि गुरुवार शाम 5 बजे तक है, जो विद्यार्थी च्वॉइस लॉक नहीं करेंगे, उनकी च्वॉइस सूची अपने आप ऑटो-लॉक हो जाएगी। इसलिए विशेषज्ञों ने समय रहते विकल्प लॉक करने की सलाह दी है।मॉक आवंटन केवल संकेतात्मक, घबराएं नहीं विद्यार्थी

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मॉक सीट आवंटन में यदि किसी छात्र को सीट नहीं मिली है तो चिंता नहीं करें, बल्कि वे अपनी च्वॉइस प्राथमिकता सूची की समीक्षा कर उसमें आवश्यक संशोधन करें। उन्होंने सलाह दी है कि विद्यार्थी प्राथमिकता सूची में अधिकतम संभावित इंजीनियरिंग संस्थानों को शामिल करें और उसे सर्वोत्तम से न्यूनतम की दिशा में व्यवस्थित करें। जो संस्थान पसंद नहीं है, उसे सूची में शामिल नहीं करें।

7 नए इंजीनियरिंग संस्थान जोसा में शामिल

जोसा काउंसलिंग-2025 में 7 नए इंजीनियरिंग संस्थानों को शामिल किया गया है। इनमें 5 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, 1 एविएशन टेक्नोलॉजी संस्थान और 1 साइंस एंड टेक्नोलॉजी संस्थान है।

सम्मिलित किए गए नए संस्थानों के नाम

1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मिजोरम

2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी-अजमेर, राजस्थान

3. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पटना, बिहार

5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेकयूनिवर्सिटी-रोपड़, पंजाब

6. राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी, फुरसतगंज, अमेठी

7. श्री जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस-इंदौर, मध्य प्रदेश

काउंसलिंग-राउंड्स का शेड्यूल

राउंड-1 सीट-आवंटन का परिणाम : 14 जून

ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फी-पेमेंट डॉक्यूमेंट-अपलोड तथा क्वेरी-रेस्पांस : 14 से 18 जून के मध्य

फीस संबंधी समस्याओं का निदान : 19 जून

क्वेरी रेस्पांस की अंतिम तिथि : 20 जून

Also Read
View All

अगली खबर