कोटा

जोसा काउंसलिंग शुरू, पहली बार पांच राउण्ड्स में ऑनलाइन काउंसलिंग

इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी सहित 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग कराई जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 10, 2024
JEE Advanced 2024

आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम के अगले ही दिन सोमवार से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी सहित 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग कराई जाएगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के पांच राउण्ड्स होंगे, जबकि पहले यह काउंसलिंग छह राउण्ड्स में होती थी। विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाॅइस फिलिंग कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 18 जून शाम 5 बजे तक है।

20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी।


दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा। अंतिम यानी पांचवें राउण्ड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा। फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी।

Published on:
10 Jun 2024 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर