कोटा

राजस्थान के शिक्षक का कमाल! KBC की हॉट-सीट पर बैठ जीती 12 लाख रुपए की रकम

Kota News: कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के रहने वाले हर्षित भूटानी ने बताया कि पूरा परिवार साथ बैठकर केबीसी देखते हैं और सभी सवालों के जवाब भी देते हैं। परिवार में पिता प्रवेश कुमार भूटानी राजस्थान रोडवेज में रिटायर्ड अधिकारी है।

2 min read
Aug 30, 2024

KBC 16 Harshit Bhutani: एजुकेशन हब कोटा के प्राइवेट स्कूल के टीचर हर्षित भूटानी ने देशभर में कोटा का नाम ऊंचा कर दिया है। बिग बी के सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में कोटा के युवा टीचर हर्षित भूटानी ने पहले हॉट सीट में जगह बनाई और फिर साढ़े 12 लाख रुपए जीते। इन पैसों को वो पिता के पैरों में हो रही तकलीफ का इलाज कराने में और बाकी पैसों से खुदके सपने को मुकाम देने के लिए यानी खुदकी कोचिंग क्लासेस में लगाएंगे।

ये भी पढ़ें

Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराया लैपटॉप, महिला से मांगी ₹15,000 की फिरौती

पत्नी भी पहुंची थी केबीसी

हर्षित भूटानी पहले भी केबीसी के सीजन 14 में टॉप 10 में शामिल हुए थे लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए थे। वहीं पिछली साल उनकी पत्नी मनिका कपूर केबीसी के सीजन 15 में शामिल हुई और टॉप 10 में रही लेकिन वो भी हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस बार भूटानी ने 12 प्रश्नों के सही उत्तर देते हुए 25 लाख के 13 वे प्रश्न पर क्विट कर दिया।

पिता रिटायर्ड अधिकारी

कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के रहने वाले हर्षित भूटानी ने बताया कि पूरा परिवार साथ बैठकर केबीसी देखते हैं और सभी सवालों के जवाब भी देते हैं। परिवार में पिता प्रवेश कुमार भूटानी राजस्थान रोडवेज में रिटायर्ड अधिकारी है और माता वीणा भूटानी ब्यूटी पार्लर चलाती है। पत्नी भी स्कूल में टीचर है और दोनों साथ मिलकर ट्यूशन्स चलाते हैं। हर्षित की बड़ी बहन हैप्पी भूटानी इंडियन एयरफोर्स में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर तैनात है।

हर्षित भूटानी ने पुणे से फाइनेंस में एमबीए किया और स्कूल में बच्चों को इकोनॉमिक्स, सोशल और बिजनेस स्टडीज पढ़ाना शुरू किया। वह बताते हैं कि 'करोनकाल में जॉब छूटने के बाद लॉकडाउन लग जाने से आमदनी लगभग बंद सी हो गई थी। तब केबीसी में जाकर पैसे कमाने का विचार आया तभी से मेहनत में जुट गए और सालों की मेहनत ने आज पैसों के साथ नाम भी दिला दिया।'

Updated on:
25 Oct 2024 09:55 am
Published on:
30 Aug 2024 04:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर