8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराया लैपटॉप, महिला से मांगी ₹15,000 की फिरौती

Hyderabad News: हैदराबाद में एक महिला ने दावा किया कि स्विगी जिनी (Swiggy Genie) डिलीवरी पार्टनर ने उसका लैपटॉप चुरा लिया। इसको बाद लैपटॉप वापस करने के लिए ₹15,000 की मांग की।

2 min read
Google source verification
Swiggy Genie

Swiggy Genie

Hyderabad News: हैदराबाद में एक महिला ने दावा किया कि स्विगी जिनी (Swiggy Genie) डिलीवरी पार्टनर ने उसका लैपटॉप चुरा लिया। इसको बाद लैपटॉप वापस करने के लिए ₹15,000 की मांग की। निशिता गुडीपुडी जो कि एक सिविल इंजीनियर हैं उन्होंने चौंकाने वाली घटना के बारे में लिंक्डइन पर बताया। उन्होंने बताया कि उनके पति ने कुछ दिन पहले एक ऑफिस से दूसरे शहर के इलाके में सामान की डिलीवरी के लिए अपना बैकपैक लेने के लिए स्विगी जिनी को बुक किया था। महिला ने कहा कि डिलीवरी पार्टनर ने लैपटॉप के साथ बैकपैक उठाया। इसके कुछ देर बाद के डिलीवरी बॉय ने अपना फोन बंद कर दिया।

दोस्त ने लॉगिन कर किया स्कैम

निशिता गुडीपुडी के अनुसार, "सबसे डरावना हिस्सा तब था जब कपल ने व्हाट्सएप के माध्यम से स्विगी एजेंट से संपर्क किया।डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि उसके दोस्त ने उनके लॉगिन का उपयोग किया था। एजेंट ने कपल से कहा, 'मैं जांच करूंगा और वापस आऊंगा।'कॉल के तुरंत बाद कपल को उसी नंबर से एक संदेश मिला। इसमें रैपिडो के माध्यम से लैपटॉप की डिलीवरी के लिए ₹ 15,000 की मांग की गई थी। निशिता ने अपने पोस्ट में अपने पति और पैसे की मांग करने वाले व्यक्ति के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए।

स्विगी ने इस घटना पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

पीड़ित महिला की कहना है कि इस स्थिति पर खेद है। स्विगी टीम को कार्रवाई करनी चाहिए और इसे हल करना चाहिए, वरना जनता का विश्वास, मानवीय नैतिकता और ग्राहकों की संतुष्टि कंपनी से कम हो गई जाएगी। सिविल इंजीनियर ने कहा कि ये भयानक और बिल्कुल अस्वीकार्य करने बाली बात हैष। ज़ोमैटो, स्विगी, ओला, उबर आदि जैसी 'बिचौलियों' वाली कंपनियों को यह समझने की ज़रूरत है कि सुरक्षा पर ध्यान देना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट दिखाकर बोला- ‘मैडम हेल्प कीजिए’, Zomato डिलीवरी बॉय ने की सारी हदें पार, महिला ने सुनाई खौफनाक आपबीती