कोटा

KDA Action: 20 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, खारिज हो गया था इस कॉलोनी का आवासीय दर्जा

Remove Illegal Encroachment: अतिक्रमियों ने कोटा विकास प्राधिकरण के कन्सुआ में स्थित पीयू भूखण्ड तथा ग्राम रायपुरा व धाकङखेडी में लगभग 12 बीघा बेशकीमती भूमि पर अवैध पत्थर कोट कर अतिक्रमण कर रखा था।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
सरकारी जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण (फोटो: पत्रिका)

KDA Action: कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मंगलवार को कन्सुआ, रायपुरा व धाकडखेडी में करीब 20 करोड़ रुपए की सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया।

केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी ने बताया कि अतिक्रमियों ने कोटा विकास प्राधिकरण के कन्सुआ में स्थित पीयू भूखण्ड तथा ग्राम रायपुरा व धाकङखेडी में लगभग 12 बीघा बेशकीमती भूमि पर अवैध पत्थर कोट कर अतिक्रमण कर रखा था। मामले में आयुक्त ऋषभ मंडल के निर्देश में केडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 20 करोड रुपए से अधिक है।

कार्यवाही में तहसीलदार हिम्मत सिंह व सुरेन्द्र शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक शिय प्रकाश टाटू, विवेक पाल सिंह, हरीश कुमार गुप्ता, भवानीशंकर, हरीश प्रजापति, पटवारी रूचिता यादव, हितेश, रोहिणी व प्राधिकरण का जाप्ता मौजूद रहे।

इधर, कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से आदर्श विला आवासीय कॉलोनी में मंगलवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त किया गया। केडीए तहसीलदार के निर्देश पर न्यायालय के आदेश की पालना में यह अवैध निर्माण हटवाया गया। मामले में संभागीय आयुक्त न्यायालय की ओर से यूआईटी की ओर से अनुमति कॉलोनी आदर्श विला का 90 क का आवासीय दर्जा खारिज कर दिया था।

Published on:
11 Jun 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर