कोटा

KDA लांच करेगा नई आवासीय एवं व्यावसायिक योजना, जानें किन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Kota News: इन योजनाओं से न केवल शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि निवेशकों, डवलपर्स एवं आमजन के लिए बेहतर अवसर भी सृजित होंगे।

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
KDA टीम (फोटो: पत्रिका)

Good News: कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने शहर में आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं के संभावित विकास को देखते हुए मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भू-संपतियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त हरफूल सिंह यादव ने बताया कि दीपावली से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आवासीय व व्यावसायिक दोनों प्रकार की योजनाएं त्वरित गति से विकसित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

KDA ने दे दी खुशखबरी, विकसित होगा स्मृति वन, 2.5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं से न केवल शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि निवेशकों, डवलपर्स एवं आमजन के लिए बेहतर अवसर भी सृजित होंगे। आयुक्त यादव ने संबंधित तहसीलदार को केडीए के चिन्हित रिक्त भूखंडों से शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित योजनाओं के विकास के लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया।

इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

आयुक्त ने शहर के श्रीनाथपुरम, कर्णेश्वर स्कीम, ट्रक यूनियन क्षेत्र, मुकुंदरा विहार तथा प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के समीप शंभूपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी सलाहकार (नियोजन) संदीप दंडवते. निदेशक अभियांत्रिकी रविंद्र माथुर, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, अधिशासी अभियंता पवन शर्मा और अंकित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

KDA ने लांच की 2 नई आवासीय योजनाएं, 3000 वर्ग मीटर के फार्म हाउस और कई श्रेणियों में मिलेंगे भूखंड

Published on:
06 Aug 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर