कोटा

Kota Student Suicide: साल 2025 में कोटा से स्टूडेंट सुसाइड का पहला मामला आया सामने, फिर एक छात्र ने की खुदकुशी

राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से इस साल का पहला आत्महत्या का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Jan 08, 2025
kota news

Kota News: राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में साल 2025 का पहला आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां देर रात छात्र ने मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने कोचिंग छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा का कहना है कि मृतक छात्र नीरज नावा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। राजीव गांधी नगर में स्थित एक हॉस्टल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कोई कारण का पता नहीं चल पाया है। शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया होगी। घटनाक्रम कैसे हुआ, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है।

पिछले सालों में सुसाइड के आंकड़े

सालआत्महत्या
201820
20198
20204
20210
202215
202329
202416
2015पहला मामला

पूर्ववर्ती सरकार ने गठित की थी कमेटी

साल 2023 में कोटा में सुसाइड के 29 मामले सामने आए। छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुसाइड करने के 6 बड़े कारण बताए।

कमेटी ने बताए सुसाइड के कारण

  • छुट्टियों का ना होना।
  • परिवार से दूर रहना।
  • कोचिंग में होने वाले टेस्‍ट में पिछड जाने से आत्‍मविश्‍वास की कमी होना
  • पढ़ाई का बोझ और माता-पिता की छात्रों से उच्‍च महत्‍वाकांक्षा होना।
  • छात्रों में शारीरिक,मानसिक व पढाई संबंधी तनाव उत्‍पन्‍न होना।
  • आर्थिक तंगी, ब्‍लेकमेलिंग, प्रेम प्रसंग आदि।
Published on:
08 Jan 2025 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर