कोटा

Kota: दोस्तों के साथ नहाने गए 19 साल के युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रोहित किसी काम का कहकर घर से निकला था। वह हरे कृष्णा मंदिर के पास स्थित एक खाली भूखंड में नहाने गया जहां बारिश का पानी जमा था।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
मृतक की फाइल फोटो: पत्रिका

कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के मुकंदरा विहार में बारिश के पानी से भरे करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आंवली रोझड़ी निवासी रोहित के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे रोहित किसी काम का कहकर घर से निकला था। वह हरे कृष्णा मंदिर के पास स्थित एक खाली भूखंड में नहाने गया जहां बारिश का पानी जमा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोहित कपड़े और साइकिल बाहर छोड़कर गड्ढे में नहाने उतरा। करीब 12 बजे वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने उसके पानी में होने की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। जहां से उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

झुंझुनूं में भ्रूण लिंग जांच का काला कारोबार, पांचवीं बार पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर रविसिंह, कोख में ही मार चुका 10,000+ बेटियां

मोबाइल में नहाते समय की फोटो भी मिली

सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि छात्र अपने साथियों के साथ खाली भूखंड में भरे पानी में नहाने गया था। रोहित चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके मोबाइल में नहाते समय की फोटो भी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दोस्तों के साथ नहा रहा था। उसको भूखंड की गहराई का अंदाजा नहीं था। ऐसे में मौत पानी में डूबने के कारण हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें

Jaipur: रिश्ता तुड़वाने के लिए प्रेमी बनकर युवती के मंगेतर से मिलने पहुंचा ‘राहुल’ निकला ‘शाकिर’, हुई जमकर पिटाई

Published on:
01 Aug 2025 03:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर