कोटा

Kota : स्कूटी से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पुलिस अज्ञात वाहन की कर रही तलाश

Kota : कोटा के नांता थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

less than 1 minute read
Nov 07, 2025
मृतक रवि वैष्णव। फोटो पत्रिका

Kota :कोटा के नांता थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रवि वैष्णव (32 वर्ष) बजाज नगर स्थित एक वकील के ऑफिस में काम करता था और मोहनलाल सुखाड़िया योजना में किराए से रहता था।

ये भी पढ़ें

Free Electricity : राजस्थान में फ्री बिजली के नए फॉर्मूले की गाइडलाइन जारी, 77 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

रात में वह ऑफिस से स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी रामनगर स्पेशल कॉलोनी के पास नहर किनारे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल रवि को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक रवि था इटावा के रनोदिया का निवासी

चचेरे भाई श्याम बिहारी ने बताया कि रवि के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई थीं। उसने बताया कि रवि वैष्णव मूलरूप से इटावा के रनोदिया का रहने वाला था। उसके दो बेटियां हैं। रवि का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मामले की जांच जारी

नांता थाना प्रभारी नवलकिशोर शर्मा ने बताया कि रवि की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है। मामले की जांच जारी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Jaipur Harmada Accident : आरोपी चालक ने कबूला, हां- मैंने नशे में दौड़ाया डम्पर, लोगों को कुचला, पुलिस ने कराई परेड

Updated on:
07 Nov 2025 10:30 am
Published on:
07 Nov 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर