Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने लेटेस्ट भविष्यवाणी करते हुए राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है और बादलों ने भी डेरा डाल दिया है। वहीं 2 जिलों श्रीगंगानगर और बीकानेर के कई इलाकों में देर रात बारिश भी हु वहीं हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में सुबह हल्की बौछारें गिरने से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग ने दो दिन कई जिलों में बादल छाने और मावठ होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले में अगले 48 घंटे में बारिश होने और मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक के बाद एक दो पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से बादल छाए रहने और मावठ गिरने के आसार है। इससे सर्दी का असर और तेज होगा। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार राजस्थान में मावठ के बाद एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 दिसम्बर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने कोटा व भरतपुर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
कोटा शहर रविवार को सुबह धुंध में लिपटी रही। ठंडी बयार से ठिठुरन बनी रही। दिन में धूप निकली। जिससे सर्दी का असर कम रहा। शीतलहर के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लदे नजर आए। शाम ढलने के बाद वापस ठंडक बढ़ने से गलन का असर बढ़ गया। लोग रात के समय घरों व दुकानों के सामने अलाव जलाकर सर्दी से बचाने का जतन करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री घटकर 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।