कोटा

Rain Alert: 26-27-28-29 जून को इन जिलों में आई मानसून की भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Jun 26, 2025
Vehicles drive through after heavy rain

Monsoon Rain Warning: कोटा समेत हाड़ौती अंचल में बीती रात मूलसाधार बारिश हुई, वहीं बुधवार को बादलों और सूर्यदेव के बीच आंखमिचौली चलती रही। बीच-बीच में तेज धूप खिलने से उसम का जोर रहा। कोटा जिले में मंगलवार रात रिमझिम बरसात के बाद ढाई घंटे तेज बारिश हुई। कोटा में बुधवार सुबह तक 48.9 एमएम वर्षा दर्ज की गई। कोटा में अब तक 312.8 एमएम बरसात हो चुकी है। सुबह धूप खिलने से वातावरण में मौजूद नमी के चलते दिनभर उमस रही। शाम को एक बार फिर आसमान में बादलों ने डेरा डाला। कोटा का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया।

आज इन जिलों में येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसमें अतिभारी बारिश, मेघगर्जन और वजपात की संभावना जताते हुए बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


वहीं श्री-गंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, टोंक, सिरोही, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, अजमेर में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

27 जून को भरतपुर और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट और बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, श्री-गंगानगर, पाली, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।

28 जून को झुंझुनूं, सीकर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं 29 जून को 8 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

असनावर में 68 एमएम बारिश

झालावाड़ जिले में मंगलवार रात कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। बुधवार को धूप खिलने से दिनभर लोग उमस से परेशान रहे। खानपुर में एक मंदिर पर बिजली गिरने से गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह तक असनावर में सर्वाधिक 68 एमएम, झालावाड़ में 38 और खानपुर में 36 एमएम बारिश हुई। झालावाड़ जिले में अब तक 156.06 एमएम बारिश हो चुकी है।

अटरू में 90 एमएम बारिश

बारां जिले के अटरू कस्बे में सुबह तक सर्वाधिक 90 एमएम बारिश दर्ज की गई। सुबह धूप खिलने से उमस का जोर रहा। मांगरोल में 88 एमएम, छीपाबड़ौद में 47 एमएम, किशनगंज में 45 एमएम, शाहाबाद में 42 एमएम, बारां शहर में 33 एमएम बारिश दर्ज की गई। बूंदी जिले में बीती रात बारिश के बाद बुधवार को दिनभर धूप खिलने से उमस का जोर रहा।

Also Read
View All

अगली खबर