
राजस्थान में बारिश (फोटो: पत्रिका)
Weather: UP के ऊपर सक्रिय हो रहे परिसंचरण तंत्र का असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते बारिश का दौर शुरू हो गया। इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हुई। राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहेगी।
इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जालोर और सिरोही जिले में बारिश की संम्भावना है। वहीं IMD ने कोटा, झालावाड़ और बारां में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम केंद्र के अनुसार, सांगानेर एयरपोर्ट क्षेत्र में 77.3 मिलीमीटर यानी तीन इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रतापनगर, झालाना, जेएलएन मार्ग, दुर्गापुरा, मानसरोवर और सी-स्कीम जैसे इलाकों में भी करीब 30 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं। हालांकि जयपुर कलक्ट्रेट और उसके आसपास के क्षेत्रों में केवल हल्की बारिश हुई और यहां एक मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जयपुर संभाग में आगामी एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं।
कोटा संभाग के बारां जिले में पिछले दो दिनों से अतिवृष्टि से बने हालात से मंगलवार को पानी उतरने के बाद लोगों को राहत मिली, लेकिन अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। जगह-जगह सड़कें उधड़ गई, वहीं कई निर्माण धराशाही हो गए। खेतों और निचले स्थानों पर अब भी पानी जमा है। बारां में मंगलवार को मिला-जुला मौसम रहा। शहर में थोड़ी देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। इसके अलावा भंवरगढ़, किशनगंज, मांगरोल और शाहाबाद में लोगों ने राहत की सांस ली।
Updated on:
25 Jun 2025 10:46 am
Published on:
25 Jun 2025 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
