10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मानसून होगा मेहरबान… तगड़ा सिस्टम सक्रिय, 26 जून से मूसलाधार बारिश के आसार

Monsoon Update 2025: 24 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 26 जून से झमाझम बारिश होने की संभावना है।

26 से अच्छी बारिश की संभावना (Photo source- Patrika)
26 से अच्छी बारिश की संभावना (Photo source- Patrika)

Monsoon Update 2025: तीन सिस्टम एक साथ सक्रिय होने के कारण शुक्रवार को सुबह से काली घटाएं व हवा चलने लगी। इसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 26 से जिले में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

Monsoon Update 2025: एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय

सोमवार को सुबह काली घटाएं छाई रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही। इसके बाद रुक-रुककर पूरे दिन बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडकता घुल गई। पिछले दिनों बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशानी थे। इसके अलावा खेती किसानी के किसान भी तैयार नहीं हो पा रहे थे। हालांकि खुर्रा बोनी शुरू हो चुका है। इसके लिए अचानक एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय होने से फिर मौसम बारिश के लिए पूरी तरह से बन गया है।

यह भी पढ़ें: मौसम में फिर होगा बड़ा बदलाव! एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, 72 घंटों में भारी बारिश की संभावना

एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर ओडिशा तक स्थित है तथा यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

26 जून से झमाझम बारिश होने की संभावना

Monsoon Update 2025: एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय आंध्र प्रदेश से दूर तथा दक्षिण ओडिशा तट के ऊपर 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 24 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 26 जून से झमाझम बारिश होने की संभावना है।