10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मौसम में बड़ा बदलाव! एक्टिव हो रहा नया सिस्टम, 72 घंटों में होगी ताबड़तोड़ बारिश

Monsoon Update 2025: मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण बिहार और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

72 घंटों में होगी भारी बारिश! (Photo source- Patrika)
72 घंटों में होगी भारी बारिश! (Photo source- Patrika)

Monsoon Update 2025: रायगढ़ जिले में विगत चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान जहां 27 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं शनिवार को मौसम साफ होते ही 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे हल्की गर्मी का भी अहसास होने लगा है। अब अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी ही होने की संभावना ही है। इसके बाद फिर से वर्षा गतिविधि में वृद्धि हो सकती है।

Monsoon Update 2025: मौसम विभाग का कहना है कि...

जिले में चार दिनों तक हुई लगातार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। शनिवार को सुबह से ही बारिश बंद होने के साथ बादल भी छंट गए। हालांकि कभी धूप तो कभी बादली की स्थिति रही। इससे एक बार फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूरे दिन हल्की गर्मी का अहसास हुआ।

अब बारिश पूरी तरह से थम जाता है तो गर्मी के साथ उमस भी बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण बिहार और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

यह भी पढ़ें: CG News: मीठा जहर से कम नहीं कोल्ड ड्रिंक का बढ़ता उपयोग, बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान

Monsoon 2025: यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है, जिसके चलते फिलहाल हल्की ही बरिश हो सकती है। साथ ही एक द्रोणिका उत्तर पूर्व बंग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक 3.1 किमी ऊचाई पर स्थित है, एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से मेघालय तक 0.9 किमी से 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके चलते 22 जून को जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

खेती कार्य में आएगी तेजी

Monsoon Update 2025: किसानों का कहना है कि अगर तीन-चार दिनों तक मौसम साफ हो जाता है तो खेतों की जोताई लगभग पूरी हो जाएगी। फिलहाल खुरा बोनी का काम चल रहा है। इसके लिए भी एक-दो दिनों तक मौसम साफ रहने की जरूरत है। किसानों द्वारा अभी धान का थरहा बीज डाल रहे हैं। बीज डालने के २४ घंटे के भीतर अगर तेज बारिश होता है तो बीज एकत्र हो जाएगा। इससे नुकसान होगा।